भारत के लिए AI बड़ा बदलाव लाने का जरिया, अमेजन इंडिया प्रमुख ने कहा- 2030 तक 80 अरब डॉलर का करेंगे निर्यात

Amazon AI India: अमेजन ने 2030 तक भारत से 80 अरब डॉलर का निर्यात सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जतायी है। यह 2025 तक 20 अरब अमेरिकी डॉलर के मौजूदा लक्ष्य से काफी अधिक है। ‘अमेजन संभव शिखर सम्मेलन’ में उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स दिग्गज ने 13 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात किया है।

Amazon India

Amazon AI India: अमेजन इंडिया के ‘कंट्री मैनेजर’ समीर कुमार ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में भारत के लिए बड़ा बदलाव लाने की क्षमता है, जो स्वास्थ्य सेवा, कृषि तथा खुदरा सहित विभिन्न क्षेत्रों में अगले चरण की वृद्धि को गति प्रदान करेगी। ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन ने 2030 तक भारत से कुल 80 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात करने की मंगलवार को प्रतिबद्धता जताई।

‘अमेजन संभव शिखर सम्मेलन’ में उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स दिग्गज ने 13 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात किया है। कुमार ने कहा कि अमेजन ने निर्धारित लक्ष्यों को पार कर लिया है और पहले ही 1.2 करोड़ छोटे व्यवसायों को डिजिटल बना दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘ भारत के प्रति अमेजन की प्रतिबद्धता पहले से कहीं अधिक दृढ़ है।’’

End Of Feed