क्या इंसानों की समझ को टक्कर देगा AI? o3 सिस्टम की टेस्टिंग से ही हिला टेक वर्ल्ड

AI System Has Reached Human Level On AGI: अगर o3 को इंसानों की तरह अनुकूल (adaptive) साबित किया जाता है, तो यह इंडस्ट्री में क्रांति ला सकता है, जिससे AI खुद को सुधार सकेगा और इससे बड़े आर्थिक बदलाव हो सकते हैं। लेकिन, अगर o3 इस स्तर तक नहीं पहुंचता, तो भी यह एक बेहतरीन तकनीकी उपलब्धि मानी जाएगी।

OpenAI o3 AI system (image-istock)

AI System Has Reached Human Level On AGI: पिछले कुछ समय से एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। लेकिन अब एआई ने एक और बड़ी चर्चा को जन्म दिया है। दरअसल, एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मॉडल ने "सामान्य बुद्धिमत्ता" को मापने के लिए डिजाइन किए गए टेस्टिंग पर इंसानों के बराबर के रिजल्ट प्राप्त किए हैं। यानी एआई, इंटेलिजेंस के मामले में इंसानों के बराबर पहुंच रहा है।

AI ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

20 दिसंबर को, OpenAI के o3 सिस्टम ने "जनरल इंटेलिजेंस" मापने के लिए बनाए गए एक टेस्ट में इंसानों के लेवल के रिजल्ट हासिल किए। इस टेस्ट में o3 ने ARC-AGI बेंचमार्क पर 85% स्कोर किया, जो पहले के AI के बेस्ट स्कोर (55%) से कहीं अधिक था और औसत इंसानी स्कोर के बराबर था। इसके अलावा, इसने एक बहुत कठिन गणितीय टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन किया।

End Of Feed