Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: डिजिट जीरो1 अवार्ड्स 2024 में भारत की टेक्नोलॉजी ग्रोथ पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर मोदी सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एआई, इनोवेशन और ग्लोबल ग्रोथ पर अपने विचार रखे।
डिजिट जीरो1 अवार्ड्स 2024 में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर
Digit Zero1 Awards 2024: डिजिट जीरो1 अवार्ड्स 2024 ने गैजेट्स और टेक्नोलॉजी की तरक्की में उत्कृष्टता को पहचानने के लिए समर्पित एक भव्य शाम के लिए टेक्नोलॉजी के प्रति उत्साही, इनोवेटर्स और इंडस्ट्री के लीडर्स को एक साथ लाया। टाइम्स नेटवर्क के प्रोडक्ट डिजिट द्वारा आयोजित पुरस्कारों ने 14 से अधिक कैटेगरियों में टॉप प्रदर्शन करने वाले डिवाइस को सेलिब्रेट किया। जो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के सम्मान में 24 वर्षों की विरासत को दर्शाता है। स्मार्टफोन और लैपटॉप से लेकर वियरेबल्स और गेमिंग डिवाइस तक इस कार्यक्रम ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे टेक्नोलॉजी जीवन और इंडस्ट्री को बदल रही है। इस मौके पर पूर्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक प्रेरक भाषण दिया।
राजीव चंद्रशेखर की स्पीच की खास बातें
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स में भारत की उल्लेखनीय प्रगति और इसके बढ़ते वैश्विक प्रभाव पर जोर दिया। चंद्रशेखर ने कहा कि कई वर्षों की निष्क्रियता और इलेक्ट्रॉनिक्स वैश्विक मूल्य सीरीज से करीब अनुपस्थित रहने के बाद भारत ने निश्चित रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, न केवल एक छोटी उपस्थिति, बल्कि एक बहुत ही महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने इस परिवर्तन का श्रेय भारत को आयात से निर्यात-उन्मुख इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइन पर केंद्रित करने वाली नीतियों को दिया।
आगे उन्होंने वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स वैल्यू चेन में भारत की बढ़ती उपस्थिति पर चर्चा की, जो कोविड-19 के बाद "चीन प्लस वन" रणनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि भारत के पास यह बहुत बड़ा अवसर है और भारत में ब्रांड और कंपनियां लगातार बढ़ती रहेंगी।
अंत में चंद्रशेखर ने प्रोडक्ट इनोवेशन पर AI के परिवर्तनकारी प्रभाव पर जोर दिया। उन्होंने AI-संचालित डिवाइस की क्षमता को रेखांकित करते हुए कहा कि अत्यधिक बुद्धिमान प्रोडक्ट ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल, कंजूमर टेक और कंप्यूटिंग की लेगेसी आर्किटेक्चर को फिर से लिखने जा रहे हैं।
अपने संबोधन का समापन करते हुए उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और टैक्नोलॉजी स्पेस को “सबसे रोमांचक क्षेत्र” बताया और भारत के भविष्य के बारे में आशा व्यक्त की। डिजिट जीरो1 अवार्ड्स 2024 ने टैक्नोलॉजी और इनोवेशन में भारत की बढ़ती ताकत को रेखांकित किया, इस गतिशील इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने वाली उपलब्धियों का जश्न मनाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited