AI का ही आविष्कार करेगा AI! ये कैसी पहेली, जानें भविष्य की ताकत

Could an AI build another AI: अब रिसर्चर्स ने एआई सिस्टम बनाने की दिशा में ठोस प्रगति करना शुरू कर दिया है जो खुद बेहतर एआई सिस्टम बना सकते हैं। ये सिस्टम अभी प्राइम टाइम के लिए तैयार नहीं हैं। लेकिन हो सकता है कि ये आपकी सोच से भी पहले आ जाएं।

AI That Can Invent AI

AI That Can Invent AI Is Coming: पिछले कुछ 3-4 सालों में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं हैं। आर्टिकल लिखने से लेकर वीडियो-फोटो एडिट करने और कंटेंट जनरेशन तक में एआई का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन अब एआई को लेकर एक और दावा किया जा रहा है, जो चौकानें वाला है। लियोपोल्ड एशेनब्रेनर ने अपने आर्टिकल में दावा किया है कि एआई कुछ ही सालों में इतना पावरफुल हो जाएगा कि वह खुद एआई का अविष्कार कर सकेगा।

क्यों चर्चा का विषय बना लियोपोल्ड का आर्टिकल?

पूर्व ओपनएआई रिसर्चर और एजीआई पर केंद्रित एक निवेश फर्म के फाउंडर 22 वर्षीय लियोपोल्ड एशेनब्रेनर के "सिचुएशनल अवेयरनेस" आर्टिकल ने टेक जगत में हलचल मचा दी है। लेख में वह तर्क देते हैं कि आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (एजीआई) 2027 तक यहां होगी, वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 2029 तक सभी अमेरिकी बिजली का 20% कंजम्पशन करेगी।

और यह कि एआई विनाश की अनगिनत पावर को मुक्त करेगी जो कुछ ही वर्षों में विश्व भू-राजनीतिक व्यवस्था को नया रूप देगा। सिर्फ इतना ही नहीं लियोपोल्ड के लेख में दावा किया गया है कि एआई जल्द ही इतना पावरफुल हो जाएगा कि वह खुद एआई रिसर्स कर सकेगा, जिससे पुनरावर्ती आत्म-सुधार और बेतहाशा सुपरइंटेलिजेंस को बढ़ावा मिलेगा।

End Of Feed