ChatGPT Down: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के दिन डाउन हुआ चैटजीपीटी, लाखों यूजर्स परेशान

ChatGPT Down: कई यूजर्स को डायलॉग बॉक्स में अपने सवालों के जवाब लेने में दिक्कत आ रही हैं। वहीं कई यूजर्स चैटजीपीटी (ChatGPT) वेबसाइट को ही एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।

ChatGPT Down! Thousands Of Users Report Issues, OpenAI Reacts

ChatGPT Down: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल चैटजीपीटी डाउन हो गया है। कई यूजर्स को जेनएआई टूल को इस्तेमाल करने में समस्या आ रही है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर बताया है कि ओपनएआई चैटबॉट, चैटजीपीटी, उनके प्रश्नों का उत्तर नहीं दे रहा है। कई यूजर्स को डायलॉग बॉक्स में अपने सवालों के जवाब लेने में दिक्कत आ रही हैं। वहीं कई यूजर्स चैटजीपीटी (ChatGPT) वेबसाइट को ही एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।

डाउनडिटेक्टर ने भी की डाउन की पुष्टि

आउटेज की निगरानी करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने भी चैटजीपीटी डाउन की पुष्टि की है। डाउन डिटेक्टर के अनुसार, एआई चैटबॉट के साथ समस्याओं की रिपोर्ट भारत के समयानुसार दोपहर 12 बजे के आसपास सामने आने लगी। चैटजीपीटी करीब एक घंटे से अधिक समय तक डाउन रहा। डेटा से पता चलता है कि 80 प्रतिशत से अधिक यूजर्स चैटजीपीटी को एक्सेस करने में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, वहीं लगभग 14 प्रतिशत वेबसाइट तक पहुंचने में असमर्थ हैं, और लगभग 12 प्रतिशत यूजर्स को चैटजीपीटी के ऐप में समस्या आ रही है।

Image Credit-Downdetector

End Of Feed