पर्सनल ब्रांड एंबेसडर बनेगा AI, नए आविष्कारों में आएगी तेजी: रिपोर्ट

Accenture Technology Vision 2025: एक्सेंचर की अध्यक्ष और सीईओ जूली स्वीट के अनुसार, एआई के फायदों का लाभ उठाना तभी संभव हो पाएगा जब लीडर्स एक सिस्टेमैटिक तरीके से इसकी परफॉर्मेंस और आउटकम के साथ विश्वास को बना पाने के अवसर प्राप्त करेंगे। ताकि व्यवसायों के साथ-साथ लोग भी एआई की अद्भुत संभावनाओं का लाभ ले सकें। एआई को लेकर व्यापक और सकारात्मक प्रभाव के लिए इसमें लोगों का विश्वास होना जरूरी है।

artificial intelligence

Accenture Technology Vision 2025: इंडस्ट्री और समाज में किसी भी पिछली टेक्नोलॉजी की तुलना में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रसार अधिक तेजी से हो रहा है। मंगलवार को आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, 69 प्रतिशत अधिकारियों (भारत सहित) का मानना है कि एआई नए आविष्कारों को लेकर महत्वपूर्ण होगा।

एक्सेंचर टेक्नोलॉजी विजन 2025

‘एक्सेंचर टेक्नोलॉजी विजन 2025’ में भी कहा गया कि एआई एक टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट पार्टनर, पर्सनल ब्रांड एम्बेसडर, फिजिकल वर्ल्ड में पावर रोबोटिक बॉडी के रूप में तेजी से काम करेगा और बेहतर प्रदर्शन को लेकर लोगों की मदद करेगा।

End Of Feed