IBM इंडिया का दावा- AI से जितनी नौकरियां खत्म होंगी, उससे ज्यादा होंगी पैदा

Artificial Intelligence And Jobs Cut: इंटरनेट आने के बाद न्यूज पेपर प्रिंटिंग जैसे कुछ क्षेत्रों में नौकरियों में गिरावट आई थी, लेकिन इसके परिणामस्वरूप वेब डिजाइन, डेटा साइंस, डिजिटल मार्केटिंग और वेब पब्लिशिंग में लाखों नई नौकरियों पैदा हुई।

Artificial Intelligence And Jobs Cut

Artificial Intelligence And Jobs Cut: कॉलेज के प्रोजेक्ट लिखने से लेकर लव लेटर लिखने और फोटो क्रिएट करने से लेकर वीडियो जनरेट करने तक में अब एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसको लेकर चिंता जताई जा रही है कि एआई से लाखों नौकरियां खत्म हो जाएंगी। लेकिन आईबीएम इंडिया ने दावा किया है कि एआई से वास्तव में जितनी नौकरियां खत्म होंगी, उससे अधिक पैदा होंगी।

संबंधित खबरें

आईबीएम इंडिया/साउथ एशिया के प्रबंध निदेशक संदीप पटेल ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से वास्तव में जितनी नौकरियां खत्म होंगी, उससे अधिक पैदा होंगी। पटेल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि उन्होंने समय के साथ टेक्नोलॉजी और कई इनोवेशन को विकसित होते देखा है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि एआई जितनी नौकरियां खत्म करता है, उससे कहीं अधिक पैदा करेगा। पूरी तरह से नई नौकरियों की कल्पना करते समय लोग आमतौर पर बहुत डर जाते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed