कहीं आपका बच्चा ऐसी पढ़ाई तो नहीं कर रहा, जिसकी फ्यूचर में नहीं कोई जरूरत, ये सवाल है बहुत अहम
AI Will Finish Many Jobs: एनालिटिक्स इंडिया मैगजीन के अनुसार क्यूबन ने ये भी कहा था कि दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी दिलाने वाला कॉलेज (सेगमेंट), कंप्यूटर साइंस, भविष्य में एम्प्लॉयर्स के लिए बहुत कम वैल्यू रखेगा। क्यों? एआई के कारण।
एआई कई नौकरियों को खत्म कर देगा
- एआई खा जाएगा बहुत सारी नौकरियां
- बच्चों की उचित शिक्षा बहुत अहम
- कंप्यूटर साइंस जैसे सब्जेक्ट भी नहीं रह जाएंगे प्रासंगिक
अनुमान लगाए जाने लगे हैं कि आने वाले समय में एआई से बहुत सारी नौकरियां खत्म हो जाएंगी। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि बच्चे जिस चीज की पढ़ाई कर रहे हैं, वो उनके फ्यूचर को सिक्योर करेगी भी या नहीं? उन्हें अपनी शिक्षा के आधार पर जॉब मिलेगी भी या नहीं? इनमें आपका बच्चा भी शामिल है।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें - ये हैं भारतीय क्रिकेट के 1000 करोड़ी, दादा-हिटमैन रह गए पीछे
कंप्यूटर साइंस की भी वैल्यू नहीं रहेगी
एनालिटिक्स इंडिया मैगजीन के अनुसार क्यूबन ने ये भी कहा था कि दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी दिलाने वाला कॉलेज (सेगमेंट), कंप्यूटर साइंस, भविष्य में एम्प्लॉयर्स के लिए बहुत कम वैल्यू रखेगा। क्यों? एआई के कारण। उनकी 2017 में कही ये बातें सच हो सकती हैं। एआई की बढ़ती कैपेबिलिटी असल में बहुत सारी नौकरियों को बेकार बना रही है।
हो रही है छंटनी
मौजूदा एआई टेक्नोलॉजीज मार्केट के अलग-अलग सेगमेंट्स में नौकरियों के लिहाज से अड़चनें पैदा कर रही है। चाहे वह बिजनेस हों, इंडस्ट्रीज हों, या खास कर कंपनियों के कर्मचारी भी, हर कोई तेजी से हो रहे एआई डेवलपमेंट को लेकर डरा हुआ है। गूगल पर 'Is My Job Safe?' सर्च डबल हो गया है।
हॉलीवुड राइटर्स की जॉब दांव पर
हाल ही में हॉलीवुड (Hollywood) के राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (डब्ल्यूजीए) के कई टीवी और फिल्म राइटर्स ने स्क्रिप्ट लिखने में एआई के शामिल होने पर असहमति जताते हुए एक विरोध किया। ऐसा उन्होंने स्क्रिप्ट लिखने में एआई के उपयोग को सीमित करने के लिए किया। वरना उनकी जॉब भी खतरे में आ जाएंगी।
सिक्के का दूसरा पहलू
दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर लोगों का तर्क है कि कंप्यूटर साइंस की डिग्री की आवश्यकता बढ़ जाएगी क्योंकि एआई सिस्टम्स को समझने की जरूरत बढ़ जाएगी। हालांकि माना जा रहा है कि सिम्पल टेक जॉब्स के लिए बहुत गुंजाइश नहीं रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited