कहीं आपका बच्चा ऐसी पढ़ाई तो नहीं कर रहा, जिसकी फ्यूचर में नहीं कोई जरूरत, ये सवाल है बहुत अहम

AI Will Finish Many Jobs: एनालिटिक्स इंडिया मैगजीन के अनुसार क्यूबन ने ये भी कहा था कि दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी दिलाने वाला कॉलेज (सेगमेंट), कंप्यूटर साइंस, भविष्य में एम्प्लॉयर्स के लिए बहुत कम वैल्यू रखेगा। क्यों? एआई के कारण।

एआई कई नौकरियों को खत्म कर देगा

मुख्य बातें
  • एआई खा जाएगा बहुत सारी नौकरियां
  • बच्चों की उचित शिक्षा बहुत अहम
  • कंप्यूटर साइंस जैसे सब्जेक्ट भी नहीं रह जाएंगे प्रासंगिक

AI Will Finish Many Jobs: मशहूर अमेरिकी बिजनेसमैन मार्क क्यूबन (Mark Cuban) ने 2017 में कहा था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) या एआई (AI), डीप लर्निंग, मशीन लर्निंग जो कुछ भी आप कर रहे हैं अगर आप उसे नहीं समझते हैं, तो उसे सीखें। वरना आप 3 साल के भीतर डायनासोर बनने जा रहे हैं। डायनासोर बनने का यहां मतलब जॉब्स सेगमेंट से विलुप्त होना है। दरअसल एआई में नए-नए डेवलपमेंट हो रहे हैं।

संबंधित खबरें

अनुमान लगाए जाने लगे हैं कि आने वाले समय में एआई से बहुत सारी नौकरियां खत्म हो जाएंगी। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि बच्चे जिस चीज की पढ़ाई कर रहे हैं, वो उनके फ्यूचर को सिक्योर करेगी भी या नहीं? उन्हें अपनी शिक्षा के आधार पर जॉब मिलेगी भी या नहीं? इनमें आपका बच्चा भी शामिल है।

संबंधित खबरें
End Of Feed