इंसानों को मेहनत से बचाएगा AI, सप्ताह में केवल 3 दिन करना होगा काम: बिल गेट्स
Bill Gates On AI: अरबपति बिल गेट्स ने कहा कि अपने जीवन के दो दशकों से अधिक समय तक (जब वह 18 से 40 वर्ष के थे) वह अपनी कंपनी बनाने के बारे में "मोनो-मैनियाक" थे। अब 68 साल की उम्र में उन्हें एहसास हुआ कि "जीवन का उद्देश्य सिर्फ नौकरी करना नहीं है"।
अरबपति बिल गेट्स
Bill Gates On AI: 'टेक्नोलॉजी इंसानों की जगह नहीं लेगी', यह कहना है अरबपति बिल गेट्स का। एक पॉडकास्ट में अरबपति ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी टेक्नोलॉजी इंसानों को मेहनत कम करने में मदद कर सकती हैं और इसकी मदद से सप्ताह में तीन दिन काम करने के वर्क कल्चर को अपनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन का उद्देश्य सिर्फ नौकरी करना नहीं है।
ये भी पढ़ें: Instagram पर आया सबसे काम का फीचर, अब एक क्लिक में डाउनलोड होगी Reels
मेहनत से बचाएगी टेक्नोलॉजी
अरबपति ने एक पॉडकास्ट व्हाट नाउ पर दक्षिण अफ्रीकी कॉमेडियन ट्रेवर नोआ से बात करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर अपने विचार साझा किए। AI के खतरे पर बोलते हुए बिल गेट्स ने एक ऐसी दुनिया का विचार रखा जहां इंसानों को उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती जितनी मशीनें दैनिक कार्यों का बोझ उठाती हैं।
जीवन का उद्देश्य सिर्फ नौकरी करना नहीं- बिल गेट्स
गेट्स ने कहा कि अपने जीवन के दो दशकों से अधिक समय तक (जब वह 18 से 40 वर्ष के थे) वह अपनी कंपनी बनाने के बारे में "मोनो-मैनियाक" थे। अब 68 साल की उम्र में उन्हें एहसास हुआ कि "जीवन का उद्देश्य सिर्फ नौकरी करना नहीं है"।
अरबपति ने टेक्नोलॉजी, काम और जीवन के उद्देश्य के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि यदि आपको एक ऐसा समाज मिलता है जहां आपको सप्ताह में केवल तीन दिन काम करना पड़ता है, तो शायद यह ठीक है। यह सब टेक्नोलॉजी के कारण ही संभव हो सकता है।
AI के खतरे भी गिनाए
उन्होंने कहा कि मशीनें हमारे लिए खाना और बाकी जरूरी सामान बना सकती हैं और हमें उसके लिए उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती। गेट्स ने फेक न्यूज, डीपफेक, सिक्योरिटी थ्रेड्स, जॉब मार्केट में बदलाव और इसका शिक्षा पर प्रभाव जैसे खतरे भी गिनाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited