इंसानों को मेहनत से बचाएगा AI, सप्ताह में केवल 3 दिन करना होगा काम: बिल गेट्स

Bill Gates On AI: अरबपति बिल गेट्स ने कहा कि अपने जीवन के दो दशकों से अधिक समय तक (जब वह 18 से 40 वर्ष के थे) वह अपनी कंपनी बनाने के बारे में "मोनो-मैनियाक" थे। अब 68 साल की उम्र में उन्हें एहसास हुआ कि "जीवन का उद्देश्य सिर्फ नौकरी करना नहीं है"।

अरबपति बिल गेट्स

Bill Gates On AI: 'टेक्नोलॉजी इंसानों की जगह नहीं लेगी', यह कहना है अरबपति बिल गेट्स का। एक पॉडकास्ट में अरबपति ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी टेक्नोलॉजी इंसानों को मेहनत कम करने में मदद कर सकती हैं और इसकी मदद से सप्ताह में तीन दिन काम करने के वर्क कल्चर को अपनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन का उद्देश्य सिर्फ नौकरी करना नहीं है।

मेहनत से बचाएगी टेक्नोलॉजी

अरबपति ने एक पॉडकास्ट व्हाट नाउ पर दक्षिण अफ्रीकी कॉमेडियन ट्रेवर नोआ से बात करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर अपने विचार साझा किए। AI के खतरे पर बोलते हुए बिल गेट्स ने एक ऐसी दुनिया का विचार रखा जहां इंसानों को उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती जितनी मशीनें दैनिक कार्यों का बोझ उठाती हैं।

जीवन का उद्देश्य सिर्फ नौकरी करना नहीं- बिल गेट्स

गेट्स ने कहा कि अपने जीवन के दो दशकों से अधिक समय तक (जब वह 18 से 40 वर्ष के थे) वह अपनी कंपनी बनाने के बारे में "मोनो-मैनियाक" थे। अब 68 साल की उम्र में उन्हें एहसास हुआ कि "जीवन का उद्देश्य सिर्फ नौकरी करना नहीं है"।

End Of Feed