हवा हो गई है जहरीली! नया एयर प्यूरीफायर खरीदने से पहले इन 8 बातों का जरूर रखें ध्यान

वायु प्रदूषण से बचने के एयर प्यूरीफायर काम आते हैं। अगर आप भी नया एयर फ्यूरीफायर खरीदने के सोच रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान।

नया एयर प्यूरीफायर खरीदने से पहले इन 8 बातों का जरूर रखें ध्यान

नया एयर प्यूरीफायर खरीदने से पहले इन 8 बातों का जरूर रखें ध्यान

उत्तर भारत में एक्यूआई का स्तर फिर से खतरनाक हो चला है। देश में फिलहाल कई ऐसे शहर हैं जहां AQI 400 के पार है। फिलहाल किसी सरकार के पास प्रदूषण का कोई स्थाई समाधान भी नहीं है। ऐसे में एयर प्यूरीफायर आपकी मदद कर सकते हैं। ये प्रदूषित हवा को साफकर साफ हवा को रूम में छोड़ते हैं। इन्हें आप ऑफिस या घर कहीं पर भी रख सकते हैं। क्योंकि, इनडोर और आउटडोर दोनों ही एयर पॉल्यूशन खतरनाक होते हैं। लेकिन, इसके लिए सही एयर प्यूरीफायर खरीदना भी जरूरी है। आइए जानते हैं आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा।

अलग-अलग कामों के लिए आते हैं अलग फिल्टर

जब आप एक नया एयर प्यूरीफायर खरीदें तो ध्यान रहे कि फिल्टर अलग-अलग तरीके के होते हैं और उनके क्लीन करने का तरीका भी अलग होता है। एक्सपर्ट्स का सुझाव ये होता है कि कई लेवल के फिल्ट्रेशन वाला एयर प्यूरीफायर खरीदना चाहिए। लेकिन, ऐसे प्रोडक्ट सिंगल लेयर प्रोटेक्शन की तुलना में महंगे होते हैं।

प्री-फिल्टर्स

ऐसे फिल्टर्स आमतौर पर दूसरे फिल्ट्रेशन लेयर्स के साथ टैग होते हैं और ये बड़े पार्टिकल्स को रोकने के काम आते हैं। अगर आप किसी कंस्ट्रक्शन साइट या इंडस्ट्रियल एरिया में रहते हैं तो प्री-फिल्टर्स काम आते हैं।

HEPA फिल्टर्स

हाई एफिशिएंसी पार्टिकुलेट एयर फिल्टर्स या HEPA फिल्टर्स छोटे डस्ट पार्टिकल्स और पॉलेन्स को रोकने के काम आते हैं। ये फिल्टर्स 0.3 माइक्रॉन तक के पार्टिकल्स को रोक देते हैं। ये उन घरों के लिए ज्यादा बेहतर होते हैं, जहां बच्चे या बिमार लोग रहते हैं।

एक्टिवेटेड कार्बन/ चारकोल फिल्टर्स

एक्टिवेटेड कार्बन या चारकोल फिल्टर्स स्मोक, ऑडर, फ्यूम या केमिकल को एयर से रिमूव करते हैं। ये फिल्टर्स हार्मफुल गैस को एब्जॉर्ब करते हैं। ये फिल्टर्स आमतौर पर दूसरे फिल्टर्स के साथ कंबाइन होकर आते हैं।

एंटी बैक्टिरियल और UV फिल्टर्स

ऐसे फिल्टर्स एयर प्यूरीफायर को हार्मफुल गैस और बैक्टीरिया को रोकने में मदद करते हैं। UV फिल्टर्स हवा को साफ करते हैं और कई तरह के हवा से फैलने वाली बीमारियों को रोकने में मदद करते हैं।

एरिया या रूम की साइज

छोटे एरिया में काम आने वाले एयर प्यूरीफायर बड़े रूम में या एरिया में काम नहीं कर पाते। ऐसे में रूम की साइज को आपको ध्यान रखना होगा। साथ ही आपको ये भी देखना होगा कि किस रूम में आप एयर प्यूरीफायर लगा रहे हैं। जैसे कि अगर आप बेडरूम में रख रहे हैं, तो ऐसा एयर प्यूरीफायर खरीदें जो शांति से चले।

एयर चेंज रेट

आवरली एयर चेंज रेट ये है कि एक एयर प्यूरीफायर एक घंटे में किसी दिए गए कमरे या क्षेत्र की हवा को कितनी बार फ़िल्टर करता है। ऐसे में ग्राहकों को ऐसा एयर प्यूरीफायर खरीदना चाहिए जो मैक्जिमम एयर चेंज रेट ऑफर करता है।

CADR रेटिंग

ये रेटिंग प्रोडक्ट द्वारा उसकी मैक्जिमम स्पीड सेटिंग पर डिलीवर किए शुद्ध हवा की मात्रा को मेजर कर एयर प्यूरीफायर की एफिशिएंसी को बताती है। जितनी ज्यादा CADR रेटिंग होगी किसी स्पेस के लिए उतनी एयर प्यरीफायर की एफिशिएंसी अच्छी होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited