एयरलाइन ने पैसेंजर्स को Apple का ये प्रोडक्ट रखने से मना किया, जानें वजह
Lufthansa ने अपनी फ्लाइट में पैसेंजर्स को AirTags को बैन कर दिया है। ये एक ट्रैकर है जो किसी भी चीज को ट्रैक करने के काम आता है।
Apple Airtag (Photo- UnSplash)
Apple Insider की एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि बैन पर पूछ जाने पर Lufthansa की ओर से एक ट्वीट कर कंफर्म किया गया है कि कंपनी ने एक्टिवेटेड AirTags को लगेज से बैन किया है। क्योंकि, ये इन्हें खतरनाक की श्रेणी में रखा गया है और इन्हें बंद रखना जरूरी है।
Lufthansa ने AirTags को बैन करने के पीछे Lufthansa की गाइडलाइन का हवाला दिया है। ICAO की गाइडलाइन के मुताबिक, बैगेज ट्रैकर्स खतरनाक सामान नियमों के अधीन हैं। उनके ट्रांसमिशन फंक्शन के चलते अगर ये फ्लाइ़ट में चेक्ड बैगेज में हैं ट्रैकर्स को डिएक्टिवेट करना जरूरी है। ऐसे में इस डिवाइस को फ्लाइट में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि ICAO की गाइडलाइन के कारण AirTag को Luftansa को बैन करने का दावा गलत है। क्योंकि, Lufthansa जिस नियम का हवाला दे रहा है उसके मुताबिक लिथियम आयन बैटरी वाली डिवाइसेज की बात कही गई है। इसमें सितंबर 2015 से फरवरी 2017 के बीच खरीदे गए 15-inch Apple MacBook Pro जैसे मॉडल्स आते हैं। Apple AirTag तुलनात्मक तौर पर बहुत ही छोटी बैटरी के साथ आता है।
AirTag CR2032 सेल का इस्तेमाल करता है। ऐसे में लिथियम आयन बैटरी नहीं होती, तो ये रेगुलेशन के अंदर भी नहीं आता। अगर CR2032 सेल्स फ्लाइट के लिए हानिकारक हैं। तो ऐसी कई स्मार्टवॉच को भी फ्लाइट में बैन करना चाहिए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि Lufthansa द्वारा Apple AirTag को बैन करने को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। कुछ रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि ये कदम लोगों को उनके लगेज को ट्रैक करने से रोकने का तरीका है। क्योंकि, इससे एयरलाइन को मिसमैनेजमेंट के लिए आए दिन शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited