एयरलाइन ने पैसेंजर्स को Apple का ये प्रोडक्ट रखने से मना किया, जानें वजह

Lufthansa ने अपनी फ्लाइट में पैसेंजर्स को AirTags को बैन कर दिया है। ये एक ट्रैकर है जो किसी भी चीज को ट्रैक करने के काम आता है।

Apple Airtag (Photo- UnSplash)

Apple AirTags को Lufthansa ने अपने फ्लाइट में लगेज के साथ कैरी करने के लिए पैसेंजर्स को मना कर दिया। मना करने को लेकर कंपनी ने कहा कि ये डिवाइस हवाई यात्रा के लिए खतरनाक है। AirTag यात्रियों द्वारा सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली डिवाइस है। इसकी मदद से लगेज को रियल टाइम में ट्रैक किया जा सकता है। ऐसे में ये लगेज को खोने से बचाता है। हालांकि, ICAO (इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन) गाइडलाइंस का हवाला देते हुए Lufthansa ने AirTag को बैन कर दिया है।

संबंधित खबरें

Apple Insider की एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि बैन पर पूछ जाने पर Lufthansa की ओर से एक ट्वीट कर कंफर्म किया गया है कि कंपनी ने एक्टिवेटेड AirTags को लगेज से बैन किया है। क्योंकि, ये इन्हें खतरनाक की श्रेणी में रखा गया है और इन्हें बंद रखना जरूरी है।

संबंधित खबरें

Lufthansa ने AirTags को बैन करने के पीछे Lufthansa की गाइडलाइन का हवाला दिया है। ICAO की गाइडलाइन के मुताबिक, बैगेज ट्रैकर्स खतरनाक सामान नियमों के अधीन हैं। उनके ट्रांसमिशन फंक्शन के चलते अगर ये फ्लाइ़ट में चेक्ड बैगेज में हैं ट्रैकर्स को डिएक्टिवेट करना जरूरी है। ऐसे में इस डिवाइस को फ्लाइट में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

संबंधित खबरें
End Of Feed