Airtel 1799 Prepaid Plan: यह प्लान क्यों है अलग, पूरी जानकारी
एयरटेल 1799 रुपए वाले प्लान को आपको एक साथ कई तरह की सुविधा मिल रही है। अगर आप अपने नंबर को पोर्ट कराने की सोच रहे हों तो इसे विकल्प के तौर पर आजमां सकते हैं।
एयरटेल
अगर आप प्रीपेड कस्टमर हैं तो तरह तरह के प्लान सुनते होंगे। आमतौर पर यह धारणा होती है कि प्लान सस्ता और उसमें ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सकें। हम यहां पर एयरटेल के 1799 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के बारे में बताएंगे जिसमें कई तरह की सुविधाएं हैं। यह प्लान दूसरे प्लान से अलग भी हैं। पहली बात तो यह कि Airtel 1799 Prepaid Plan की खरीदारी ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इसमें आपको असीमित कॉल्स की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही 3600 एसएमएस की भी सुविधा है। अब यह दूसरे प्लान से अलग क्यों है। पहला फर्क तो यही है कि ये दोनों सुविधा साल भर के लिए है। इस प्लान में 24 जीबी डेटा की सुविधा है यानी कि हर महीने आप 2 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फास्टैग रिचार्ज कराना चाहते हैं तो 100 रुपए कैशबैक की भी सुविधा है। इसके साथ ही विंक फ्री म्यूजिक का भी आनंद ले सकते हैं।
Airtel 1799 Prepaid Plan
- असीमित कॉल्स की सुविधा
- 3600 एसएमएस की सुविधा
- साल भर के लिए दोनों फैसिलिटी
- 24 जीबी डेटा
- फास्टैग पर कैशबैक
- विंक फ्री की सुविधा
एयरटेल 299 रुपए प्रीपेड प्लान
अगर बात एयरटेल के 299 रुपए प्रीपेड प्लान की बात करें तो यह भी बेहतर विकल्प में से एक है। इसमें आप unlimited calling की सुविधा के साथ 365 दिन की वैधता होती है। इसमें आप हर एक दिन 100 एसएमएस भेज सकते हैं। इसके अलावा 2 जीबी डेटा की भी सुविधा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited