इन स्मार्टफोन्स में चलेगा Airtel 5G, देखें लिस्ट में आपका हैंडसेट है या नहीं

Airtel की 5G सेवाएं भारत के 8 शहरों में आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई हैं। ये शहर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, सिलीगुड़ी, हैदराबाद, नागपुर और वाराणसी हैं।

Airtel 5G Plus

Airtel ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी है। टेलीकॉम कंपनी की 5G सेवाएं फिलहाल दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, सिलीगुड़ी, हैदराबाद, नागपुर और वाराणसी जैसे शहरों में मौजूद हैं। एयरटेल ने अपनी 5G सर्विस का नाम Airtel 5G Plus रखा है। एयरटेल ने कहा है कि इन शहरों में 5G सेवाएं अलग-अलग फेज में जारी की जा रही हैं। यानी अभी केवल चुनिंदा यूजर्स को ही उनके 5G स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने ये भी कहा है कि मार्च 2024 तक उनकी 5G सेवाएं देशभर में पहुंच जाएंगी।

संबंधित खबरें

ध्यान देने वाली बात ये है कि एलिजिबल शहरों में भी फिलहाल सभी 5G स्मार्टफोन्स में एयरटेल की 5G सर्विस को एक्सेस नहीं किया जा सकता है। Airtel 5G को स्मूद तरीके से यूज करने के लिए OEMs को पहले OTA अपडेट पुश करना होगा। Apple की डिवाइसेज जैसे iPhones और iPad में अभी Airtel 5G सर्विस का सपोर्ट नहीं है। टेलीकॉम कंपनी ने कहा है कि वो Apple डिवाइसेज में 5G नेटवर्क का सपोर्ट करने के लिए OEMs के साथ काम कर रही है।

संबंधित खबरें

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके फोन में 5G नेटवर्क चलेगा या नहीं, तो यहां देखें लिस्ट:

संबंधित खबरें
End Of Feed