Airtel के बेस्ट 5 रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ भरपूर मिलेगा डेटा
Airtel Best 5 Recharge Plans: यहां हम आपको एयरटेल के 5 बेस्ट रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं जो आपकी हर जरूरत को पूरा करते हैं। इस Airtel प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी वाले प्लान शामिल हैं। चलिए देखते हैं।

Airtel Best 5 Recharge Plans
Airtel Best 5 Recharge Plans: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों की सुविधा और जरूरत के हिसाब से कई प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। इन प्लान में अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री 5G डेटा प्लान भी शामिल है। यहां हम आपको एयरटेल के बेस्ट 5 रिचार्ज प्लान बता रहे हैं जो आपको लिए बेस्ट हो सकते हैं।
बेस्ट वॉयस और SMS ओनली प्लान
यदि आप कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी चाहते हैं तो एयरटेल का 469 रुपये वाला प्लान आपके लिए है। इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैधता मिलती है। वहीं, इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 900 एसएमएस, 3 महीने की अपोलो 24/7 सर्कल सदस्यता और फ्री हैलो ट्यून्स की सुविधा मिलती है।
ये भी पढ़ें: खूब चलाते हैं सोशल मीडिया, क्या जानते हैं DP का फुल फॉर्म
वैल्यू फॉर मनी प्लान- 249 रुपये
यदि आप वैल्यू फॉर मनी प्लान चाहते हैं तो एयरटेल का 249 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में आपको 24 दिनों की वैधता के साथ कुल 1GB डाटा और डेली 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा प्लान में सभी नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री मिलेगी।
28 दिन वाले बेस्ट प्लान
एक महीने की वैधता वाले बेस्ट प्लान की बात करें तो आपको दो प्लान देखने को मिलते हैं। एक प्लान को वैल्यू फॉर मनी प्लान कहा जा सकता है क्योंकि इसके साथ कम कीमत में भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान की कीमत 398 रुपये है। वहीं एक अन्य प्लान 199 रुपये में आता है, जो अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है।
398 रुपये वाले प्लान के अन्य फायदों की बात करें तो इसमें डेली 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस जैसे फायदे मिलते हैं। वहीं 199 रुपये में आपको 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एमएसएम की सुविधा है।
2 महीने वाला बेस्ट प्लान
यदि आप दो महीने के लिए एयरटेल का बेस्ट प्लान खोज रहे हैं तो आपके लिए 579 रुपये वाला प्लान बेस्ट हो सकता है। इस प्लान में आपको डेली 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एमएसएम जैसे फायदे मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

8,000 से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ नया 5G फोन, 5,000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 13MP कैमरा

PureWash: थॉमसन का नया वॉशिंग मशीन, बजट में पावरफुल परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स से लैस

Free Fire Max redeem codes May 23: फ्री में मिलेंगे कस्टमाइज आईटम, प्राइज और बहुत कुछ, ऐसे करें रिडीम

'एडवांस टिप' मांगना Uber को पड़ा भारी, सरकार ने दिए जांच के आदेश

इन स्मार्टफोन को मिलेगा Android 16 का लेटेस्ट अपडेट, मिलेंगे कई खास फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited