सिक्योर इंटरनेट के लिए एयरटेल ने फोर्टिनेट से की पार्टनरशिप, जानें क्या होगा फायदा

Airtel Secure Internet: बयान में कहा गया, एयरटेल की इंटरनेट कनेक्टिविटी को फोर्टिनेट की अगली पीढ़ी के फायरवॉल के साथ संयोजित कर यह एयरटेल के सुरक्षा संचालन केंद्र (एसओसी) और फोर्टिनेट के ‘सिक्योरिटी ऑर्केस्ट्रेशन, ऑटोमेशन एंड रिस्पॉन्स’ (एसओएआर) मंच के जरिये एंड-टू-एंड सुरक्षा प्रदान करेगा।

Bharti Airtel

Airtel Secure Internet: दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल की बी2बी यूनिट एयरटेल बिजनेस ने सोमवार को कहा कि उसने बिजनेस के लिए इंटरनेट सिक्योरिटी सॉल्यूशन ‘एयरटेल सिक्योर इंटरनेट’ पेश करने के लिए ग्लोबल साइबर सुरक्षा कंपनी फोर्टीनेट के साथ साझेदारी की है। इस पार्टनरशिप के जरिए एयरटेल यूजर्स को एंड-टू-एंड सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

तकनीकी दुरुपयोग से बचाएगा सर्विस मॉडल

कंपनी बयान में कहा गया, सेवा मॉडल को टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग से बचाने के लिए तैयार किया गया है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि व्यवसाय भविष्य के लिए तैयार रहें और पूंजीगत व्यय कम हो। बयान में कहा गया, एयरटेल की इंटरनेट कनेक्टिविटी को फोर्टिनेट की अगली पीढ़ी के फायरवॉल के साथ संयोजित कर यह एयरटेल के सुरक्षा संचालन केंद्र (एसओसी) और फोर्टिनेट के ‘सिक्योरिटी ऑर्केस्ट्रेशन, ऑटोमेशन एंड रिस्पॉन्स’ (एसओएआर) मंच के जरिये एंड-टू-एंड सुरक्षा प्रदान करेगा।
End Of Feed