Airtel के 37 करोड़ यूजर्स ध्यान दें! कंपनी ने यूजर्स के डेटा ब्रीच से किया इनकार, जानें क्या है मामला

Airtel Denies Data Breach: एयरटेल के सूत्रों ने बताया, ‘‘इसका मूल दावा करने वाले को लोगों के साथ ठगी के कारण ‘हैकिंग फोरम’ से प्रतिबंधित कर दिया गया है।’’ यानी एयरटेल का कहना है कि एक्सईएनजेडईएन का डेटा ब्रीच का दावा एकदम फर्जी है।

Airtel Denies Data Breach (image-istock)

मुख्य बातें
  • डार्क वेब पर डेटा लीक का दावा
  • भारत में एयरटेल के 37.5 करोड़ यूजर्स
  • कंपनी ने किया इनकार

Airtel Denies Data Breach: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों से जुड़ी जानकारी में सेंध की खबर को शुक्रवार को खारिज कर दिया। उसने कहा कि इस तरह का दावा ब्रांड की छवि को खराब करने का एक हताश प्रयास है। एयरटेल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब डार्क वेब पर ‘एक्सईएनजेडईएन’ नाम के एक अकाउंट पर दावा किया गया था कि उसके पास एयरटेल इंडिया के 37.5 करोड़ से अधिक ग्राहकों के लेटेस्ट डेटा का एक्सेस है।

कंपनी ने डेटा ब्रीच से किया इनकार

एयरटेल ने डेटा ब्रीच के दावों को खारिज कर दिया है। दूरसंचार कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘एक रिपोर्ट में एयरटेल के ग्राहकों से जुड़ी जानकारी में सेंध का आरोप लगाया गया है। यह निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा एयरटेल की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का एक हताश प्रयास है। हमने गहन जांच की और हम पुष्टि कर सकते हैं कि एयरटेल में ग्राहकों से जुड़े डेटा में कोई सेंध नहीं लगी है।’’
End Of Feed