राजस्थान में मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट, एयरटेल ने सभी जिलों में अतिरिक्त 5G स्पेक्ट्रम की तैनाती की
Bharti Airtel 5G in Rajasthan: भारती एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (राजस्थान) मारुत दिलावरी ने कहा, ‘‘इस नए स्पेक्ट्रम के एकीकरण के साथ राज्यभर के ग्राहक अब बेहतर कॉल कनेक्टिविटी, तेज डेटा स्पीड और समग्र रूप से बेहतर प्रदर्शन का अनुभव ले सकते हैं।’’
Airtel 5G
Bharti Airtel 5G in Rajasthan: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने बुधवार को कहा कि उसने राजस्थान के सभी 50 जिलों में अतिरिक्त स्पेक्ट्रम की तैनाती की है जिससे राज्य में ग्राहकों को बेहतर 4G एवं 5G नेटवर्क क्षमता मिल पाएगी। एयरटेल ने कहा कि इस अतिरिक्त स्पेक्ट्रम तैनाती से राजमार्गों और रेल मार्गों पर एयरटेल का दायरा भी बढ़ेगा और कनेक्टिविटी की मांग तेजी से बढ़ने के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी मौजूदगी बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें: Best Postpaid Plans: सबसे सस्ते पोस्टपेड रिचार्ज प्लान, कम कीमत में मिलेगा फायदा ही फायदा
50 जिलों में मिलेगा 5G नेटवर्क
कंपनी ने बयान में कहा कि उसने जुलाई, 2024 में हासिल किए गए अतिरिक्त स्पेक्ट्रम की तैनाती पूरी कर ली है। अतिरिक्त स्पेक्ट्रम राज्य के सभी 50 जिलों में लगाया गया है। भारती एयरटेल ने कुछ महीने पहले संपन्न स्पेक्ट्रम नीलामी में 97 मेगाहर्ट्ज का स्पेक्ट्रम हासिल किया था।
इन शहरों में चलेगा सुपर फास्ट इंटरनेट
एयरटेल ने कहा, "1,800 बैंड पर अतिरिक्त पांच मेगाहर्ट्ज और 900 बैंड पर अतिरिक्त चार मेगाहर्ट्ज की तैनाती से एयरटेल की 5जी/4जी नेटवर्क क्षमता को बढ़ावा मिलेगा। इससे डेटा की गति बढ़ेगी और शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में घरों और इमारतों के अंदर बेहतर कवरेज मिलेगा।" कंपनी ने कहा कि जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, सीकर और पाली तथा अन्य स्थानों के ग्राहक वॉयस और डेटा दोनों पर बेहतर सर्विस क्वालिटी का आनंद लेंगे।
भारती एयरटेल के CEO (राजस्थान) मारुत दिलावरी ने कहा, ‘‘इस नए स्पेक्ट्रम के एकीकरण के साथ राज्यभर के ग्राहक अब बेहतर कॉल कनेक्टिविटी, तेज डेटा स्पीड और समग्र रूप से बेहतर प्रदर्शन का अनुभव ले सकते हैं।’’
इनपुट- भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited