Airtel Down: देशभर में एयरटेल की सर्विस ठप, कॉल और इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हजारों लोग

Airtel Down: आउटेज को ट्रैक करने वाले ऑनलाइन प्लेटफार्म डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 3,000 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 46% लोगों को टोटल ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा, वहीं 32 % लोगों के फोन में सिंग्नल नहीं था। वहीं 22% लोगों को फोन में नेटवर्क संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

Bharti Airtel

Airtel Down: भारत की दूरसंचार कंपनी एयरटेल की सर्विस 26 सितंबर को सुबह ठप हो गई। सर्विस आउटेज से हजारों यूजर्स को कनेक्टिविटी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आउटेज को ट्रैक करने वाले ऑनलाइन प्लेटफार्म डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 3,000 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। बता दें कि यूजर्स को कॉल और इंटरनेट एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

सुबह ठप पड़ी एयरटेल की सर्विस

डाउनडिटेक्टर के अनुसार, सुबह 10:25 बजे तक यूजर्स शिकायतों की संख्या 1,900 से अधिक हो गई, जिससे ब्रॉडबैंड और मोबाइल सर्विस में आउटेज का पता चलता है। लेकिन 10:45 के आसपास शिकायतों की संख्या 3 हजार से पार हो गई। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 46% लोगों को टोटल ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा, वहीं 32 % लोगों के फोन में सिंग्नल नहीं था। वहीं 22% लोगों को फोन में नेटवर्क संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

End Of Feed