Airtel के प्रीपेड ग्राहकों को झटका, सबसे सस्ता प्लान डेढ़ गुना महंगा किया

भारतीय मार्केट में Airtel ने अपने सबसे सस्ते प्लान की कीमत में डेढ़ गुना इजाफा कर दिया है. कंपनी अब तक 99 रुपये में अपना सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान बेच रही थी जिसके दाम बढ़ाकर अब 155 रुपये कर दिए गए हैं.

Airtel Prepaid Plan

अब एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान आपको 155 रुपये का मिलेगा.

मुख्य बातें
  • एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान हुआ महंगा
  • डेढ़ गुना तक बढ़ी प्रीपेड प्लान की कीमत
  • 99 वाला प्लान अब मिलेगा 155 रुपये का

Airtel Most Affordable Prepaid Plan: जिओ की तुलना में अब तक एक ही कंपनी सीधे तौर पर जोरदार मुकाबला पेश कर रही है जो एयरटेल है. प्रीपेड ग्राहकों के लिए कंपनी ने जो सबसे सस्ता प्लान सिर्फ 99 रुपये में उपलब्ध कराया हुआ था, अब उसकी कीमत काफी बढ़ा दी गई है. 99 रुपये का मासिक प्रीपेड प्लान अब 155 रुपये का हो गया है. कहने का मतलब अब एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान आपको 155 रुपये का मिलेगा. डेढ़ गुना तक बढ़ी प्लान की कीमत का सीधा असर उन लोगों की जेब पर पड़ने वाला है जो कम कीमत में मोबाइल चलाना चाहते है.

इन जगहों पर बढ़ी कीमत

एयरटेल ने देशभर के 7 सर्कल में 99 रुपये वाले प्लान की कीमत 155 रुपये कर दी है. इनमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, हिमाचल प्रदेश, नॉर्थ ईस्ट, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश शामिल हैं. कंपनी लंबे समय से इशारा कर रही थी कि प्लान्स महंगे किए जाने वाले हैं जिसकी शुरुआत 99 रुपये वाले प्लान से हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द एयरटेल के बाकी प्लान्स के दाम भी बढ़ाए जाने वाले हैं.

क्या-क्या है 155 के प्लान में

एयरटेल का अब सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपये में ग्राहकों को मिलने वाला है. इस प्लान में बेसिक चीजें आपको मिलती हैं जिनमें 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 मैसेज शामिल हैं और प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. ये पहली बार नहीं है जब एयरटेल ने 99 रुपये वाले प्लान का दाम 155 रुपये किया है, इससे पहले नवंबर 2022 में कंपनी ने हरियाणा और ओडिशा में इसी 99 रुपये वाले प्लान की कीमत को बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया था.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited