आज से महंगे हुए Airtel-Jio-VI के सभी रिचार्ज प्लान, जानें आपका कितना बढ़ेगा खर्चा

Jio Vs Airtel Vs Vi: एयरटेल, जियो और वीआई ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं। एयरटेल और जियो के प्लान 3 जुलाई, तो वोडाफोन-आइडिया के प्लान 4 जुलाई से बढ़ जाएंगे। यहां हम सभी कंपनियों (Jio Vs Airtel Vs Vi) की नई टैरिफ लिस्ट बता रहे हैं।

Airtel Jio VI recharge price hike

Airtel Jio VI recharge price hike

Jio Vs Airtel Vs Vi: भारतीय टेलीकॉम कंपनियों एयरटेल, जियो और वीआई (वोडाफोन-आइडिया) ने टैरिफ प्लान कीमत बढ़ा दी है। आज से नए प्लान लागू हो गए हैं। यानी यदि अब आप एयरटेल, जियो और वीआई का रिचार्ज कराते हैं तो आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। कुल मिलाकर आपका मोबाइल का खर्च अब 10 से 20% तक बढ़ने वाला है। यहां हम सभी कंपनियों के नए रिचार्ज प्लान की कीमत बता रहे हैं।

Reliance Jio Price Hike: कितने बढ़े रिलायंस जियो के दाम

रिलायंस जियो ने सभी रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। कंपनी के वार्षिक प्रीपेड प्लान की कीमत भी बढ़ाई है। बदलाव के बाद 1,559 रुपये वाला प्लान अब 1899 रुपये में और 2,999 रुपये वाला प्लान 3,599 रुपये में उपलब्ध होगा।

वैलिडिटीअनलिमिटेड कॉल/ डेटाकीमत (पहले)नई कीमतें
282GB155 रुपये189 रुपये
281 GB प्रति दिन209 रुपये249 रुपये
281.5 GB प्रति दिन239 रुपये299 रुपये
282 GB प्रति दिन299 रुपये349 रुपये
282.5 GB प्रति दिन349 रुपये399 रुपये
283 GB प्रति दिन399 रुपये449 रुपये
561.5 GB प्रति दिन479 रुपये579 रुपये
562 GB प्रति दिन533 रुपये629 रुपये
846 GB395 रुपये479 रुपये
841.5 GB प्रति दिन666 रुपये799 रुपये
842 GB प्रति दिन719 रुपये859 रुपये
843 GB प्रति दिन999 रुपये1199 रुपये
33624 GB1559 रुपये1899 रुपये
3652.5 GB प्रतिदिन2999 रुपये3599 रुपये
15 (डेटा ऐड ऑन)1 GB15 रुपये19 रुपये
25 (डेटा ऐड ऑन)2 GB25 रुपये29 रुपये
61 (डेटा ऐड ऑन)6 GB61 रुपये69 रुपये
299 (पोस्टपेड)30 GB299 रुपये349 रुपये
399 (पोस्टपेड)75 GB399 रुपये449 रुपये

Airtel Price Hike: एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट

एयरटेल ने भी 10 से 20% तक टैरिफ की कीमत बढ़ाई है। एयरटेल ने अपने सालाना प्लान में 600 रुपये तो मासिक प्लान में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। 299 रुपये वाले मासिक प्रीपेड प्लान के लिए अब आपको 349 रुपये खर्च करने होंगे। आप नीचे सभी प्लान की नई लिस्ट देख सकते हैं।

VI Price Hike: वोडाफोन-आइडिया में भी महंगे किए रिचार्ज प्लान

वोडाफोन आइडिया 4 जुलाई को अपने प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोतरी करेगी। जबकि अन्य दो टेलीकॉम कंपनियों के नए रिचार्ज प्लान 3 जुलाई से प्रभावी होंगे। यानी यदि आप वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स हैं तो आपके पास बचत करने का आज आखिरी दिन है। चलिए देखते हैं वीआई के नए प्लान की लिस्ट...

अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग वाले प्रीपेड प्लान

मौजूदा प्लान (₹)वैधताप्लान लाभनया प्लान (₹)
17928 दिन2 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS199
45984 दिन6 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS509
1799365 दिन24 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS1999
दैनिक डेटा प्लान वाले नए प्रीपेड प्लान

मौजूदा प्लान (₹)वैधताप्लान लाभनया प्लान (₹)
26928 दिन1 GB प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन299
29928 दिन1.5 GB प्रतिदिन, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन349
3191 महीना2 जीबी प्रतिदिन, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा सुबह 6 बजे, वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS379
47956 दिन1.5 GB प्रतिदिन, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS579
53956 दिन2 GB प्रतिदिन, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS649
71984 दिन1.5 GB प्रतिदिन, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS859
83984 दिन2 GB प्रतिदिन, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS979
2899365 दिन1.5 GB प्रतिदिन, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन3499

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited