2016 में मिले स्पेक्ट्रम के लिए Airtel ने 8,465 करोड़ रुपये का किया भुगतान

Bharti Airtel: भारती एयरटेल ने 2016 में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के बदले दूरसंचार विभाग (भारत सरकार) को 8,465 करोड़ रुपये का पूर्व भुगतान किया है। इस साल जून में एयरटेल ने कहा था कि उसने 2012 और 2015 की नीलामी में मिले स्पेक्ट्रम से संबंधित सभी देनदारियों को चुकाते हुए दूरसंचार विभाग को 7,904 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया है।

Bharti Airtel

Bharti Airtel: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने सोमवार को कहा कि उसने 2016 में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के बदले सरकार को 8,465 करोड़ रुपये का पूर्व भुगतान किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन देनदारियों पर 9.3 प्रतिशत की ब्याज दर है।

14,244 करोड़ रुपये के खरीदे थे स्पेक्ट्रम

बयान में कहा गया है कि भारती एयरटेल ने 2016 में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के बदले दूरसंचार विभाग (भारत सरकार) को 8,465 करोड़ रुपये का पूर्व भुगतान किया है। एयरटेल ने 2016 की स्पेक्ट्रम नीलामी में 14,244 करोड़ रुपये में 1800, 2100 और 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड में 173.8 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया था।
End Of Feed