Airtel-Google ने की पार्टनरशिप, भारत में GenAI क्लाउड सर्विस के लिए करेंगे काम
Airtel-Google Cloud Partnership: भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने एक बयान में कहा, "हम गूगल क्लाउड के साथ समझौता कर खुश हैं।" उन्होंने कहा," इस समझौते से देश में जेनएआई के इस्तेमाल में तेजी आई आएगी और समस्याओं के समाधान में आसानी होगी।"
Airtel-Google Cloud Partnership
Airtel-Google Cloud Partnership: भारत में क्लाउड अपनाने में तेजी लाने और जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जेनएआई) सेवाओं के प्रसार के लिए भारती एयरटेल और गूगल क्लाउड के बीच सोमवार को एक समझौता हुआ। दोनों कंपनियों के बीच यह समझौता एयरटेल ग्राहकों को गूगल क्लाउड से अत्याधुनिक क्लाउड सुविधा प्रदान करेगा। इससे क्लाउड अपनाने और आधुनिकीकरण में तेजी आएगी।
गूगल क्लाउड के साथ समझौते से खुश एयरटेल
भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने एक बयान में कहा, "हम गूगल क्लाउड के साथ समझौता कर खुश हैं।" उन्होंने कहा," इस समझौते से देश में जेनएआई के इस्तेमाल में तेजी आई आएगी और समस्याओं के समाधान में आसानी होगी।" सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, दोनों कंपनियां बढ़ते भारतीय सार्वजनिक क्लाउड सर्विस मार्केट को ध्यान में रखकर काम कर रही हैं। 2027 तक इस क्षेत्र का कारोबार 17.8 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।
भारत में GenAI क्लाउड सर्विस देगा एयरटेल
एयरटेल की ओर से कहा गया कि वह दो हजार से अधिक बड़े उद्यमों और दस लाख उभरते व्यवसायों के अपने ग्राहकों को क्लाउड युक्त सेवा प्रदान करेगा। गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने कहा, "इस समझौते के जरिए हमारा लक्ष्य ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा प्रदान करना व उनकी समस्याओं का समाधान करना है।"
ये भी पढ़ें: X का बड़ा कदम: भारत में 1.8 लाख से ज्यादा अकाउंट्स किए बैन, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती
इंटरनेट ऑफ थिंग्स
इसके अलावा, एयरटेल ने एक एंड-टू-एंड आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) समाधान तैयार किया है। यह कनेक्टिविटी, गूगल क्लाउड सेवाओं और एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर को जोड़ता है। अपने क्लाउड-आधारित समाधान व्यवसाय को और सशक्त बनाने के लिए, एयरटेल ने पुणे में 300 से अधिक विशेषज्ञों के साथ एक सेवा केंद्र स्थापित किया है। इन्हें गूगल क्लाउड सेवाओं को और बेहतर बनाने और विश्व स्तरीय तकनीकी समाधान विकसित करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इनपुट-IANS
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited