Airtel की पहली स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, एक टच से कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट, जानें कीमत

Airtel Payments Bank Smartwatch: खासियतों की बात करें तो एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्टवॉच में 1.85 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ 550 निट्स की पाक ब्राइटनेस मिलती है। इसके साथ NFC का भी सपोर्ट है। इसकी मदद से कॉन्टैक्टलेस पेमेंट में मदद मिलती है।

Airtel Payments Bank Smartwatch

Airtel Payments Bank Smartwatch: एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपनी पहली स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टवॉच सेगमेंट में किसी टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा लॉन्च किया जाने वाला पहला डिवाइस बन गया है। स्मार्टवॉच को नॉइज और मास्टरकार्ड के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इस वॉच का नाम एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्टवॉच (Airtel Payments Bank smartwatch) रखा गया है। वॉच में एनएफसी का सपोर्ट मिलता है। इसकी मदद से एक टच से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

Airtel Payments Bank Smartwatch: कीमत

एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये है। इसे ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हालांकि, स्मार्टवॉच केवल वही लोग खरीद सकते हैं जो एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मौजूदा सदस्य हैं। स्मार्टवॉच को एयरटेल थैंक्स (Airtel Thanks) ऐप से खरीदा जा सकेगा।

Airtel Payments Bank Smartwatch: क्या है खासियत

खासियतों की बात करें तो एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्टवॉच में 1.85 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ 550 निट्स की पाक ब्राइटनेस मिलती है। इसके साथ NFC का भी सपोर्ट है। इसकी मदद से कॉन्टैक्टलेस पेमेंट में मदद मिलती है। यानी आप स्मार्टवॉच की मदद से रिटेल स्टोर्स और मॉल में खरीदारी कर सकते हैं। यूजर्स डिवाइस के जरिए हर दिन 25,000 रुपये तक का भुगतान कर सकेंगे।

End of Article
Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed