Airtel Vs Jio: एक महीने के सभी रिचार्ज प्लान, कहां मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा, देखें पूरी लिस्ट
Airtel vs Jio Prepaid Recharge Plans: एयरटेल 1 महीने (28 दिन और 31 दिन) की वैलिडिटी के साथ कई सारे रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। इसमें सबसे कम कीमत वाले प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 179 रुपये है। वहीं जियो 209 रुपये में एक महीने के लिए 1GB डेटा प्रतिदिन और असीमित कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है। चलिए देखते हैं सभी प्लान।
Airtel Vs Jio
Airtel vs Jio Prepaid Recharge Plans: भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और जियो ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से कई शानदार रीचार्ज प्लान ऑफर करते हैं। इन प्लान में डेटा प्लान से लेकर लंबी वैलिडिटी और ओटीटी प्लान शामिल हैं। यदि आप भी एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) के ग्राहक हैं तो यहां हम आपको दोनों कंपनियों के एक महीने से रिचार्ज प्लान बता रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं। चलिए देखते हैं।
Airtel Prepaid Recharge Plans: एयरटेल के बेस्ट प्लान
एयरटेल 1 महीने (28 दिन और 31 दिन) की वैलिडिटी के साथ कई सारे रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। इसमें सबसे कम कीमत वाले प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 179 रुपये है। इस प्लान में 2 जीबी डेटा, 28 दिन की वैलिडिटी और 300 एसएमएस का लाभ मिलता है। चलिए देखते हैं एयरटेल के एक महीने वाले सभी प्लान की लिस्ट।
ये भी पढ़ें: Telecom Tariff Hike: मोबाइल चलाना होगा महंगा, लोकसभा चुनाव के बाद 25% बढ़ सकती हैं टैरिफ प्लान की कीमतें
- 199 रुपये -3 जीबी डेटा, वैलिडिटी 30 दिन, 300 एसएमएस
- 265 रुपये- 1 जीबी डेटा (दैनिक लिमिट), वैलिडिटी 28 दिन, 100 एसएमएस (प्रति दिन)
- 289 रुपये- 4 जीबी डेटा, वैलिडिटी 35 दिन, 300 एसएमएस
- 296 रुपये- 25 जीबी डेटा, वैलिडिटी 30 दिन, 100 एसएमएस (प्रति दिन)
- 299 रुपये- 1.5 जीबी डेटा (दैनिक लिमिट), वैलिडिटी 28 दिन, 100 एसएमएस (प्रति दिन)
- 319 रुपये- 2 जीबी डेटा (दैनिक लिमिट), वैलिडिटी 1 माह, 100 एसएमएस (प्रति दिन)
- 359 रुपये- 2.5 जीबी डेटा (दैनिक लिमिट), वैलिडिटी 1 माह, 100 एसएमएस (प्रति दिन)
- 399 रुपये- 3 जीबी डेटा (दैनिक लिमिट), वैलिडिटी 28 दिन, 100 एसएमएस (प्रति दिन)
- 489 रुपये- 50 जीबी डेटा, वैलिडिटी 30 दिन, 300 एसएमएस
- 499 रुपये -3 जीबी डेटा (दैनिक लिमिट), वैलिडिटी 28 दिन, 100 एसएमएस (प्रति दिन)
- 509 रुपये- 60 जीबी डेटा, वैलिडिटी 1 महीना, 300 एसएमएस
Jio Prepaid Recharge Plans: जियो के एक महीने वाले बेस्ट प्लान
जियो 209 रुपये में एक महीने के लिए 1GB डेटा प्रतिदिन और असीमित कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है। इसके अलावा 239 रुपये वाले जियो प्लान में 1.5GB डेटा प्रतिदिन मिलता है। इस प्लान के साथ बाकी के लाभ 209 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं। जियो के 269 रुपये वाले प्लान में प्रति दिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और 28 दिन वैलिडिटी मिलती है। चलिए देखते हैं एक महीने वाले सभी प्लान।
- 299 रुपये- प्रति दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस प्रति दिन 28 दिन
- 328 रुपये- प्रति दिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस 28 दिन
- 388 रुपये- प्रति दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, डिज्नी प्लस हॉटस्टार 28 दिन
- 398 रुपये - प्रति दिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, सोनीलिव, जी5, जियोसिनेमा प्रीमियम, डिस्कवरी प्लस, लायंसगेट प्ले, सन नेक्स्ट, एपिक 28 दिनों पर
- 598 रुपये- प्रति दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, 28 दिन
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited