Airtel या Jio, किसका रिचार्ज प्लान पड़ेगा सस्ता, यहां देख लें पूरी लिस्ट

Airtel Vs Jio, Plans Compare: नए प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे। जियो ने 'ट्रूली अनलिमिटेड 5G' ऑफर के साथ भी बदलाव किए हैं। साथ ही दो लोकप्रिय प्लान हटा दिए हैं। एयरटेल और जियो के नए टैरिफ प्लान्स की कीमतों में 100 रुपये से ज्यादा तक की बढ़ोत्तरी की गई है।

Airtel Vs Jio

Airtel Vs Jio

मुख्य बातें
  • जियो ट्रूली अनलिमिटेड 5G में बदलाव
  • जियो ने दो प्लान हटाए
  • एयरटेल के प्लान 10 से 20% तक महंगे
Airtel Vs Jio, Plans Compare: भारती एयरटेल ने शुक्रवार को मोबाइल टैरिफ की कीमत बढ़ा दी है। वहीं कल जियो ने भी टैरिफ प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है। एयरटेल और जियो के नए टैरिफ प्लान्स 3 जुलाई से लागू होने वाले हैं। यानी अगले हफ्ते से आपका मोबाइल बिल 10 से 20% तक बढ़ने वाला है। यदि आप पैसे बचाना चाहते हैं और जियो और एयरटेल के सस्ते प्लान चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम दोनों कंपनियों (Airtel Vs Jio) के नए प्लान की पूरी लिस्ट दे रहे हैं, ताकि आप यह तय कर करें कि आपके लिए कौन बेहतर है।

100 रुपये तक बढ़ी प्लान की कीमत

नए प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे। कई प्लान की कीमतों में 100 रुपये से ज्यादा तक की बढ़ोत्तरी की गई है। यही कारण है कि कई प्रीपेड यूजर्स अपनी मौजूदा योजना की समाप्ति से पहले ही नए टैरिफ पैक खरीद रहे हैं। हालांकि, जियो ने 395 रुपये (84 दिन की वैधता) और 1559 रुपये (336 दिन) की कीमत वाले दो लोकप्रिय प्लान हटा दिए हैं, जो 'ट्रूली अनलिमिटेड 5G' ऑफर करते थे, जिससे यूजर्स को बिना किसी सीमा के अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता था। अब यूजर्स 2GB डेटा प्रतिदिन या इससे ज्यादा कीमत वाले प्लान के साथ ही 'ट्रूली अनलिमिटेड 5G' का लाभ ले सकेंगे।

Airtel Vs Jio: जियो और एयरटेल प्रीपेड प्लान की नई कीमतें

प्लान एयरटेल (Airtel)जियो (Jio)
2GB (28 दिन)-189
1GB/दिन (28 दिन)299 रुपये249 रुपये
1.5GB/दिन (28 दिन)349 रुपये299 रुपये
2GB/दिन (28 दिन)-349 रुपये
2.5GB/दिन (28 दिन)409 रुपये399 रुपये
3GB/दिन (28 दिन)449 रुपये449 रुपये
1.5GB/दिन (56 दिन)579 रुपये579 रुपये
2GB/दिन (56 दिन)649 रुपये629 रुपये
6GB (84 दिन)- 479 रुपये
1.5GB/दिन (84 दिन)859 रुपये799 रुपये
2GB/दिन (84 दिन)979 रुपये859 रुपये
3GB/दिन (84 दिन)-1199 रुपये
24GB (336 दिन)-1899 रुपये
2.5GB/दिन (365 दिन)3599 रुपये3599 रुपये
1GB (1 दिन)22 रुपये19 रुपये
2GB (1 दिन)33 रुपये29 रुपये
4GB (प्लान वैधता)77 रुपये69 रुपये

Airtel Vs Jio: जियो और एयरटेल के पोस्टपेड प्लान की नई कीमतें

प्लानएयरटेल (Airtel)जियो (Jio)
40GB (मासिक)449 रुपये349 रुपये
75GB (मासिक)549 रुपये449 रुपये
105GB (मासिक)699 रुपये-
190GB (मासिक)1199 रुपये-
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited