Airtel या Jio, किसका रिचार्ज प्लान पड़ेगा सस्ता, यहां देख लें पूरी लिस्ट

Airtel Vs Jio, Plans Compare: नए प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे। जियो ने 'ट्रूली अनलिमिटेड 5G' ऑफर के साथ भी बदलाव किए हैं। साथ ही दो लोकप्रिय प्लान हटा दिए हैं। एयरटेल और जियो के नए टैरिफ प्लान्स की कीमतों में 100 रुपये से ज्यादा तक की बढ़ोत्तरी की गई है।

Airtel Vs Jio

मुख्य बातें
  • जियो ट्रूली अनलिमिटेड 5G में बदलाव
  • जियो ने दो प्लान हटाए
  • एयरटेल के प्लान 10 से 20% तक महंगे
Airtel Vs Jio, Plans Compare: भारती एयरटेल ने शुक्रवार को मोबाइल टैरिफ की कीमत बढ़ा दी है। वहीं कल जियो ने भी टैरिफ प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है। एयरटेल और जियो के नए टैरिफ प्लान्स 3 जुलाई से लागू होने वाले हैं। यानी अगले हफ्ते से आपका मोबाइल बिल 10 से 20% तक बढ़ने वाला है। यदि आप पैसे बचाना चाहते हैं और जियो और एयरटेल के सस्ते प्लान चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम दोनों कंपनियों (Airtel Vs Jio) के नए प्लान की पूरी लिस्ट दे रहे हैं, ताकि आप यह तय कर करें कि आपके लिए कौन बेहतर है।

100 रुपये तक बढ़ी प्लान की कीमत

नए प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे। कई प्लान की कीमतों में 100 रुपये से ज्यादा तक की बढ़ोत्तरी की गई है। यही कारण है कि कई प्रीपेड यूजर्स अपनी मौजूदा योजना की समाप्ति से पहले ही नए टैरिफ पैक खरीद रहे हैं। हालांकि, जियो ने 395 रुपये (84 दिन की वैधता) और 1559 रुपये (336 दिन) की कीमत वाले दो लोकप्रिय प्लान हटा दिए हैं, जो 'ट्रूली अनलिमिटेड 5G' ऑफर करते थे, जिससे यूजर्स को बिना किसी सीमा के अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता था। अब यूजर्स 2GB डेटा प्रतिदिन या इससे ज्यादा कीमत वाले प्लान के साथ ही 'ट्रूली अनलिमिटेड 5G' का लाभ ले सकेंगे।
End Of Feed