1.32 इंच स्क्रीन और 16 दिन की बैटरी वाली स्मार्टवॉच, 24 घंटे करेगी दिल की निगरानी

Amazfit Active Edge Launched In India: स्मार्टवॉच PPG बायोमेट्रिक सेंसर के साथ आती है, और यह GPS, गैलीलियो, ग्लोनास और QZSS कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करती है। Amazfit Active Edge में 1.32 इंच स्क्रीन है। इसके साथ एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग है।

Amazfit Active Edge

Photo Credit-Amazfit

Amazfit Active Edge Launched In India: स्मार्टवॉच ब्रांड अमेजफिट ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच अमेजफिट एक्टिव एज को लॉन्च कर दिया है। वॉच को 100 से अधिक वॉच फेस सपोर्ट और 16 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ पेश किया गया है। वॉच में गोल डायल, चार बटन और एक मजबूत और खूबसूरत डिजाइन मिलता है। इसमें कई प्री-लोडेड जिम, एक्सरसाइज और वर्कआउट ट्रेनिंग मोड भी हैं। इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट है।

ये भी पढ़ें: अगस्त 2024 में बंद हो रहा है Gmail? जानें Google ने क्या कहा

Amazfit Active Edge: कीमत और डिजाइन

अमेजफिट एक्टिव एज को तीन शानदार कलर- लावा ब्लैक, मिंट ग्रीन और मिडनाइट पल्स में पेश किया गया है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है। वॉच को 27 फरवरी से अमेजन इंडिया और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Amazfit Active Edge: स्पेसिफिकेशन

Amazfit Active Edge में 1.32 इंच स्क्रीन है। इसके साथ एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग है। वॉच में 100 से अधिक वॉच फेसेस और स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। यह आउट-ऑफ-द-बॉक्स ZeppOS 2.0 पर चलता है। वॉच में मल्टीपल फिटनेस ट्रैकर मिलते हैं, जिसमें ब्लड ऑक्सीजन SpO2, स्ट्रैस, स्टेप एक्टिविटी और स्लीप ट्रेकिंग के साथ 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग की सुविधा है।

इन सेंसर के सभी डेटा को जेप ऐप के साथ सिंक्रोनाइज किया जा सकता है। स्मार्टवॉच PPG बायोमेट्रिक सेंसर के साथ आती है, और यह GPS, गैलीलियो, ग्लोनास और QZSS कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करती है।

Amazfit Active Edge: बैटरी

इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट है। इसे एंड्रॉयड 7.0 और iOS 14.0 और इससे ऊपर के वर्जन वाले स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 370mAh की बैटरी है। बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी का दावा है कि वॉच को एक बार की चार्जिंग में करीब 16 दिनों तक चलाया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited