क्या आपने देखी 25 हजार की हाईटेक अंगूठी, पहनने पर आएगी 'ironman' वाली फिलिंग

Amazfit Helio Ring: स्मार्ट रिंग BLE (ब्लूटूथ लो एनर्जी) कनेक्टिविटी के साथ आती है। स्मार्ट रिंग की मदद से हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) लेवल, शरीर का तापमान, नींद की क्वालिटी, मेंस्ट्रुअल साइकिल और अन्य फिटनेट एक्टिविटी को ट्रैक किया जा सकता है। इसमें टाइटेनियम एलॉय बिल्ड मिलता है।

Amazfit Helio Ring (image-Amazfit)

Amazfit Helio Ring: यदि आप स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड पहन कर बोर हो गए हैं तो आपके लिए नया डिवाइस मार्केट में आ गया है। अमेजफिट ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 में स्मार्ट रिंग को पेश किया था। इसे अब प्री -ऑर्डर के लिए उपलब्ध किया गया है। स्मार्ट रिंग फिटनेस ट्रैकर और कई हेल्थ फीचर्स से लैस है।

कितनी है Amazfit Helio रिंग की कीमत

भारत में Amazfit Helio Ring की कीमत 24,999 रुपये है। इसे 8 (24mm), 10 (25.7mm), और 12 (27.3mm) साइज में खरीदा जा सकता है। इसकी डिलीवरी 27 सितंबर से शुरू होगी।

Amazfit Helio रिंग की खासियत

नॉर्मल रिंग की तरह दिखने वाली यह स्मार्ट रिंग कई हाईटेक फीचर्स से लैस है। यह टाइटेनियम एलॉय से बनी है और इसमें BioTracker PPG हार्ट रेट सेंसर, तापमान सेंसर और EDA सेंसर जैसे कई हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर्स की सुविधा मिलती है। पानी और धूल से बचाव के लिए इसमें 10 ATM वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है।

End Of Feed