फोन के डिस्प्ले की कर दी ये सेटिंग, तो बार-बार लॉक खोलने की झंझट से मिल जाएगा छुटकारा

Smartphone lock screen features: हम आपको फोन के डिस्प्ले के ऐसे फीचर के बारे बता रहे हैं, जिससे आप अपना काफी समय बचा सकते हैं। यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम की हो सकती है, जो फोन पर अर्टिकल पढ़ते समय या कुछ और काम करते समय फोन के लॉक होने की वजह डिस्टर्ब हो जाते हैं।

Smartphone lock screen never, Smartphone lock screen, Smartphone lock screen never samsung

स्मार्टफोन लॉक स्क्रीन फीचर।

Smartphone lock screen features: हम आपको फोन के ऐसे फीचर के बारे बता रहे हैं, जिससे आपका फोन लॉक नहीं होगा और स्क्रीन बंद नहीं होगी। यह ट्रिक उन लोगों के लिए बहुत काम की हो सकती है, जो फोन पर अर्टिकल पढ़ते समय या कुछ और काम करते समय फोन के लॉक होने की वजह डिस्टर्ब होते हैं। और वह बार-बार स्मार्टफोन को खोलना नहीं चाहते हैं। इस ट्रिक का इस्तेमाल करने से फोन की स्क्रीन स्लीप मोड पर नहीं जाती है, और बार-बार लॉक खोलने की जरूरत नहीं पड़ती है।

ऐसे सेट करें ‘आलवेज ऑन डिस्प्ले’ मोड

अगर आप भी स्मार्टफोन को ‘ऑलवेज ऑन’ मोड सेट करना चाहते हैं तो सेटिंग्स पर जाएं। यहां आपको लॉक स्क्रीन विकल्प पर 15 सेकेंड्स, 30 सेकेंड्स, 1 मिनट, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले या नेवर (Never) के विकल्प दिखेंगे। यहां आप ‘ऑलवेज ऑन डिस्प्ले’ मोड को चुनकर फोन की स्क्रीन ऑन की टाइमिंग बढ़ा सकते हैं।

यहां काम आसान बनाएगा ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड

1. यदि फोन पर आप किसी नोट्स पढ़ने, PDF या E-बुक पढ़ने का काम करते हैं तो यह फीचर बड़े काम का साबित होगा।

2. फोन पर यदि आप किसी को कुछ दिखा रहे हैं, जैसे कि प्रजेंटेशन या कोई जानकारी, तो लॉक स्क्रीन को ‘नेवर’ पर सेट करना बहुत मददगार हो सकता है।

3. फोन पर अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं या किसी ट्यूटोरियल मैटेरियल को देख रहे हैं, तो यह आपके बहुत काम आ सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited