Amazon Delivery Service in Uttarakhand: उत्तराखंड में 4,500 फुट की ऊंचाई पर डिलीवरी करेगा Amazon, शुरू की सेवा

amazon delivery service in Uttarakhand: कंपनी का दावा है कि वह 100 फीसदी सर्विसेबल पिन कोड डिलीवर करती है। अमेजन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि महर्षि आश्रम के आसपास के क्षेत्र में किसी भी स्थानीय दुकान या पारंपरिक डिलीवरी सेवाओं का अभाव है, जिससे इस क्षेत्र में ऑर्डर पूरा करना चुनौतीपूर्ण और समय लेने वाला है।

Amazon Sale

Amazon

तस्वीर साभार : PTI
Amazon Start Delivery Service in Uttarakhand : ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सुदूर गांव गजोली में ‘डिलीवरी’ सेवा शुरू की है। कंपनी के अनुसार, वह हिमालय पर्वत श्रृंखला में 4,500 फुट की ऊंचाई पर गजोली स्थित महर्षि आश्रम में पैकेज पहुंचाने वाली पहली और एकमात्र ई-कॉमर्स कंपनी बन गई है।

4,500 फुट की ऊंचाई पर डिलीवरी करने वाली पहली कंपनी अमेजन

कंपनी के अनुसार, वह हिमालय पर्वत श्रृंखला में 4,500 फुट की ऊंचाई पर गजोली स्थित महर्षि आश्रम में पैकेज पहुंचाने वाली पहली और एकमात्र ई-वाणिज्य कंपनी बन गई है। आश्रम क्षेत्र में और उसके आसपास कोई दुकान या ‘डिलीवरी’ विकल्प नहीं हैं। इस स्थान पर ‘ऑर्डर डिलीवर’ करना न केवल कठिन है बल्कि इसमें काफी समय भी लगता है।

देश के दूरदराज कोनों तक पहुंच रहा अमेजन कंपनी

अमेजन इंडिया के निदेशक (अमेजन लॉजिस्टिक्स) करुणा शंकर पांडे ने कहा, ‘‘ पिछले कुछ वर्षों में हमने अपने ग्राहकों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तेज, सुरक्षित व मजबूत नेटवर्क बनाते हुए तथा देश के दूरदराज कोनों तक पहुंच बनाते हुए सभी जगह अपने बुनियादी ढांचे और वितरण प्रौद्योगिकी में उल्लेखनीय वृद्धि की है।’’

100 फीसदी सर्विसेबल पिन कोड डिलीवर- अमेजन

कंपनी का दावा
कंपनी का दावा है कि वह 100 फीसदी सर्विसेबल पिन कोड डिलीवर करती है। अमेजन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि महर्षि आश्रम के आसपास के क्षेत्र में किसी भी स्थानीय दुकान या पारंपरिक डिलीवरी सेवाओं का अभाव है, जिससे इस क्षेत्र में ऑर्डर पूरा करना चुनौतीपूर्ण और समय लेने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited