Amazon Delivery Service in Uttarakhand: उत्तराखंड में 4,500 फुट की ऊंचाई पर डिलीवरी करेगा Amazon, शुरू की सेवा

amazon delivery service in Uttarakhand: कंपनी का दावा है कि वह 100 फीसदी सर्विसेबल पिन कोड डिलीवर करती है। अमेजन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि महर्षि आश्रम के आसपास के क्षेत्र में किसी भी स्थानीय दुकान या पारंपरिक डिलीवरी सेवाओं का अभाव है, जिससे इस क्षेत्र में ऑर्डर पूरा करना चुनौतीपूर्ण और समय लेने वाला है।

Amazon

Amazon Start Delivery Service in Uttarakhand : ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सुदूर गांव गजोली में ‘डिलीवरी’ सेवा शुरू की है। कंपनी के अनुसार, वह हिमालय पर्वत श्रृंखला में 4,500 फुट की ऊंचाई पर गजोली स्थित महर्षि आश्रम में पैकेज पहुंचाने वाली पहली और एकमात्र ई-कॉमर्स कंपनी बन गई है।

4,500 फुट की ऊंचाई पर डिलीवरी करने वाली पहली कंपनी अमेजन

End Of Feed