Tiktok वीडियो के कारण गई Amazon कर्मचारी की नौकरी, खुद को कहता है 'अमेजन किंग'

Amazon Layoffs due to TikTok video: टिकटॉकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद को "अमेजन किंग" भी कहता है। उसने एप पोस्ट में कहा, "नमस्कार दोस्तों, मेरे पास कुछ बुरी खबर है। उह, अमेजन ने मुझे निकाल दिया है। सात साल ऐसे ही बर्बाद हो गए।"

Amazon Layoffs due to TikTok video

Amazon Layoffs due to TikTok video: अमेजन के लिए सात साल तक काम करने वाले एक कर्मचारी ने दावा किया है कि उसे नौकरी से निकाल दिया गया क्योंकि उसने टिकटॉक पर एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया था। वीडियो में उसने मजाक में ग्राहकों से भारी सामान ऑर्डर करना बंद करने के लिए कहा था। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, टिकटॉकर, जिसका पहला नाम केंडल है, ने पिछले हफ्ते एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें खुलासा हुआ कि रिटेल दिग्गज ने उसे उसकी शिकायतों के कारण बर्खास्त कर दिया है।

इसलिए गई नौकरी

टिकटॉकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद को "अमेजन किंग" भी कहता है। उसने एप पोस्ट में कहा, "नमस्कार दोस्तों, मेरे पास कुछ बुरी खबर है। उह, अमेजन ने मुझे निकाल दिया है। सात साल ऐसे ही बर्बाद हो गए।"

End Of Feed