Amazon End of Year Sale 2024: नए साल से पहले अमेजन का धमाका, सस्ते में खरीदें स्मार्ट टीवी और एक्सेसरीज

Amazon End of Year Sale 2024: Amazon Year End Sale 2024 में सैमसंग स्मार्ट टीवी खरीदने पर HDFC बैंक कार्ड के साथ 2,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। इसके अलावा चुनिंदा बैंक ग्राहक प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा ले सकते हैं।

Amazon new year sale 2025

Amazon End of Year Sale 2024: साल खत्म होने वाला है, लेकिन फेस्टिवल सेल अभी बाकी है। यानी 2024 के आखिरी दो दिनों में भी आप सस्ते में खरीदारी कर सकते हैं। Amazon Year End Sale चल रही है। इस सेल में मोबाइल एक्सेसरीज, स्मार्टफोन, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर दमदार डिस्काउंट मिल रहा है। चलिए जानते हैं अमेजन एंड ऑफ ईयर सेल के ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में...

कब तक चलेगी Amazon End of Year Sale

यह अमेजन की इस साल की आखिरी सेल है, जो नए साल से ठीक पहले चल रही है। इस सेल में स्मार्ट टीवी पर 65% तक की छूट, हेडफोन और स्मार्टफोन पर भी दमदार डिस्काउंट मिल रहा है। सेल में आप सैमसंग , सोनी , एलजी जैसे ब्रांड्स के टीवी बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं। सेल का फायदा 31 दिसंबर तक लिया जा सकता है।

End Of Feed