Amazon End of Year Sale 2024: नए साल से पहले अमेजन का धमाका, सस्ते में खरीदें स्मार्ट टीवी और एक्सेसरीज
Amazon End of Year Sale 2024: Amazon Year End Sale 2024 में सैमसंग स्मार्ट टीवी खरीदने पर HDFC बैंक कार्ड के साथ 2,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। इसके अलावा चुनिंदा बैंक ग्राहक प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा ले सकते हैं।
Amazon new year sale 2025
Amazon End of Year Sale 2024: साल खत्म होने वाला है, लेकिन फेस्टिवल सेल अभी बाकी है। यानी 2024 के आखिरी दो दिनों में भी आप सस्ते में खरीदारी कर सकते हैं। Amazon Year End Sale चल रही है। इस सेल में मोबाइल एक्सेसरीज, स्मार्टफोन, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर दमदार डिस्काउंट मिल रहा है। चलिए जानते हैं अमेजन एंड ऑफ ईयर सेल के ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में...
कब तक चलेगी Amazon End of Year Sale
यह अमेजन की इस साल की आखिरी सेल है, जो नए साल से ठीक पहले चल रही है। इस सेल में स्मार्ट टीवी पर 65% तक की छूट, हेडफोन और स्मार्टफोन पर भी दमदार डिस्काउंट मिल रहा है। सेल में आप सैमसंग , सोनी , एलजी जैसे ब्रांड्स के टीवी बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं। सेल का फायदा 31 दिसंबर तक लिया जा सकता है।
क्या हैं ऑफर्स
Amazon Year End Sale 2024 में सैमसंग स्मार्ट टीवी खरीदने पर HDFC बैंक कार्ड के साथ 2,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। इसके अलावा चुनिंदा बैंक ग्राहक प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा ले सकते हैं। इस सेल में 1,59,990 रुपये कीमत वाले 65 इंच LG QNED 4K स्मार्ट टीवी को 44 प्रतिशत की छूट के साथ 89,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं 24,999 रुपये कीमत वाले 32 इंच का E43N सीरीज HD स्मार्टटीवी को 52 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
इन प्रोडक्ट पर भी दमदार डिस्काउंट
Amazon Year End Sale 2024 में आप ईयरफोन को 85% तक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसमें नेकबैंड, ईयरबड्स और हेडफोन के ऑफर भी शामिल हैं। वहीं स्मार्टफोन एक्सेसरीज जैसे कि पावरबैंक, चार्जर, फोन कैश और केबल को भी बहुत ही कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
साल के अंत में Dreame Technology की धमाकेदार सेलस्मार्ट होम क्लीनिंग और पर्सनल ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स Dreame Technology ग्राहकों के लिए Amazon Year-End Sale लेकर आया है। ग्राहक 23 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक, Dreame के प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर भारी छूट और न्यू ईयर कूपन के साथ अतिरिक्त बचत का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ सीमित समय के लिए है।
Dreame Robot Cleaner
रोबोट क्लीनर्स पर शानदार डिस्काउंट
- X40 अल्ट्रा: पहले ₹1,29,999, अब ₹1,09,999 (न्यू ईयर कूपन: अतिरिक्त 5% छूट)
- D9 MAX: पहले ₹29,999, अब ₹17,999
- M1: पहले ₹17,999, अब ₹9,999
- F9 PRO: पहले ₹24,999, अब ₹14,999 (न्यू ईयर कूपन: अतिरिक्त 5% छूट)
- D10s Plus: पहले ₹35,999, अब ₹24,999 (न्यू ईयर कूपन: अतिरिक्त 5% छूट)
- L10s Pro अल्ट्रा: पहले ₹79,999, अब ₹69,999
- L10s अल्ट्रा: पहले ₹74,999, अब ₹54,999 (न्यू ईयर कूपन: अतिरिक्त 5% छूट)
- D9 MAX Gen 2: पहले ₹29,999, अब ₹19,999 (न्यू ईयर कूपन: अतिरिक्त 5% छूट)
- D10 Plus Gen 2: पहले ₹39,999, अब ₹29,999 (न्यू ईयर कूपन: अतिरिक्त 5% छूट)
- L10 Prime: पहले ₹45,999, अब ₹39,999
- Mova E10: पहले ₹9,999, अब ₹9,999
स्टिक वैक्यूम्स और वेट-ड्राई क्लीनिंग डिवाइसेज पर भी शानदार ऑफर्स
स्टिक वैक्यूम्स जैसे U10 (₹14,999 से ₹8,499) और वेट-ड्राई डिवाइसेज जैसे H12 Dual (₹36,999 से ₹34,999) पर भी शानदार छूट उपलब्ध है।
Dreame AirStyle
पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स
पर्सनल ग्रूमिंग में Airstyle (₹24,999 से ₹19,999, 5% छूट) और Hair Remover (₹19,999 से ₹9,999) जैसी डील्स उपलब्ध हैं। वहीं 24,999 रुपये का Gleam अब ₹19,999, 7,999 रुपये कीमत वाला Glory अब 6,999 रुपये और 8,999 रुपये कीमत वाला Pocket अब 7,999 रुपये में उपलब्ध है। इन सभी प्रोडक्ट के साथ अतिरिक्त 5% छूट (New Year Coupon) भी मिल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited