Amazon Sale: इस दिवाली अगर अपनों को गिफ्ट करना चाहते हैं मस्त गैजेट, तो यहां देखें लिस्ट
Amazon की सेल में ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इन्हीं में से हम आपको कुछ प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप दिवाली में अपनों को गिफ्ट कर सकते हैं।
Amazon Great Indian Festival Sale
Noise ColorFit Pulse Grand
संबंधित खबरें
सेल के दौरान इस स्मार्टवॉच पर 63 प्रतिशत छूट दी जा रही है। ऐसे में इसे 3,999 रुपये की जगह 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये स्मार्टवॉच 150 क्लाउड बेस्ड वॉच फे और 1.69-इंच LCD टचस्क्रीन के साथ आती है। ये वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड है। इसमें 60 अलग-अलग फिटनेस मोड्स भी दिए गए हैं।
Amazon Fire TV Stick 4K
इस टीवी स्टिक पर सेल के दौरान 50 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में इसे 5,999 रुपये की जगह 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट के साथ 4K स्ट्रीमिंग का सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसमें Prime Video, Disney+ Hotstar, Netflix, Zee5, Sony LIV और Apple TV जैसे ऐप्स का सपोर्ट भी मिलता है।
Amazon Kindle 10th Gen
सेल के दौरान इस प्रोडक्ट को 7,999 रुपये की जगह 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये 6-इंच ई-इंक डिस्प्ले के साथ आता है। ऐसे में इसे डायरेक्ट सनलाइट में भी पढ़ा जा सकता है।
ये एक इंस्टैंट कैमरा है। इसे सेल में 21,799 रुपये की जगह 9,591 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कैमरे की मदद से फोटो को तुंरत क्लिक कर प्रिंट किया जा सकता है। साथ ही यूजर्स गैलरी की फोटोज को प्रिंट करने के लिए ब्लूटूथ के जरिए अपने स्मार्टफोन को भी कनेक्ट कर सकते हैं।
JBL Xtreme 2
इस पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर को ग्राहक सेल के दौरान 21,999 रुपये की जगह 15,415 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें चार ड्राइवर्स और दो बेस रेडिएटर्स दिए गए हैं। ये वाटर रेसिस्टेंस डिजाइन के लिए IPX7 रेटेड है। इसकी बैटरी 1,000mAh की है।
Xiaomi Pad 5
अमेजन की सेल में इस पर 34 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में इस टैबलेट को 37,999 रुपये की जगह 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये टैबलेट Snapdragon 860 प्रोसेसर और 11-इंच WQHD+ (1,600x2,560 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited