Amazon Fire TV Cube भारत में लॉन्च, केवल वॉयस कमांड से मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट!
Amazon ने भारत में अपने नए Fire TV Cube को लॉन्च किया है। ये पिछले मॉडल से काफी इंप्रूव्ड है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
Amazon Fire TV Cube (3rd Gen)
Amazon Devices India के डायरेक्टर और कंट्री मैनेजर पराग गुप्ता ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि नए Fire TV Cube के साथ ग्राहक अपने घर को फ्यूचरप्रूफ कर सकते हैं। इसमें उन्हें बेहतरी व्यूइंग एक्सपीरिएंस मिलेगा। ये प्रोडक्ट काफी फास्ट है और सिनेमैटिक 4K वीडियो सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें होम एंटरटेनमेंट को कंट्रोल करने के लिए हैंड्स फ्री अलेक्सा सपोर्ट भी मौजूद है।
संबंधित खबरें
कीमत
Amazon Fire TV Cube (3rd Gen) की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। फिलहाल इसकी बिक्री या प्री-बुकिंग भारत में नहीं शुरू की गई है। उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी तारीख की घोषणा करेगी।
Amazon Fire TV Cube (3rd Gen) के स्पेसिफिकेशन्स
Amazon Fire TV Cube (3rd Gen) में काफी इंप्रूव्ड डिजाइन दिया गया है। इसका एक्सटीरियर फैब्रिक से कवर्ड है और यहां कॉर्नर्स राउंडेड हैं। इस स्ट्रीमिंग डिवाइस में अब HDMI इनपुट पोर्ट भी दिया गया है। ऐसे में यूजर्स DTH सेट-टॉप बॉक्स जैसे दूसरे सोर्स डिवाइसेज को भी कनेक्ट कर सकते हैं और फायर टीवी क्यूब के रिमोट और वॉयस कंट्रोल फीचर्स के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं।
साथ ही यहां कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6 का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें ऑप्शनल वेबकैम कनेक्टिविटी के लिए USB पोर्ट भी मौजूद है। Amazon Fire TV Cube रेंज की एक खास बात ये है कि इसमें अलेक्सा वॉयस असिस्टेंट का हैंड्स-फ्री एक्सेस दिया गया है। डिवाइस में ऑलवेज ऑन माइक्रोफोन मौजूद है।
नया Fire TV Cube पिछले मॉडल से 20 प्रतिशत ज्यादा पावरफुल है। इसमें नया 2.0GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है। पहले ही तरह इसमें अल्ट्रा-HD रेजोल्यूशन कंटेंट का सपोर्ट और Dolby Vision फॉर्मेट का भी सपोर्ट दिया गया है। इसमें कई ऐप्स और गेम्स भी मिलेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Technology: लोकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हो सकती है अरबों डॉलर की योजना
Free Wi-Fi: होटल, रेलवे स्टेशन का Wi-Fi करते हैं यूज, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार, बचने का तरीका भी जानें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
Technology News: भारत की टेक रिटेल और ड्यूरेबल मार्केट में वृद्धि, 10% उछाल के साथ यहां पहुंची मार्केट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited