Amazon सेल में साइकिल-ट्रेडमिल और वॉकिंग पैड्स पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, घर बन जाएगा GYM, जानें अन्य ऑफर्स

Amazon Great Indian Sale 2024 discounts: अमेजन ग्रेट इंडियन सेल 2024 में आप साइकिल, ट्रेडमिल और वॉकिंग पैड सहित कई फिटनेस उपकरणों को बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी अपने एडवांस टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस, फायर टीवी स्टिक, अमेजन फायर टीवी बिल्ट-इन वाले स्मार्ट टीवी पर दमदार डिस्काउंट दे रही है।

Amazon Great Indian Sale 2024

Amazon Great Indian Sale 2024

Amazon Great Indian Sale 2024: अमेजन ग्रेट इंडियन सेल की शुरुआत हो गई है। इस सेल में आपको अपनी फिटनेस दिनचर्या को बेहतरीन कीमतों पर बेहतर बनाने का एक शानदार अवसर मिल रहा है। सेल में आप साइकिल, ट्रेडमिल और वॉकिंग पैड सहित फिटनेस उपकरणों की एक विस्तृत सीरीज पर 81% तक की छूट पा सकते हैं। फेस्टिवल सेल में साइकिल, ट्रेडमिल और अन्य फिटनेस उपकरणों का शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा अमेजन अपने खुद से प्रोडक्ट पर भी डिस्काउंट दे रहा है।

Amazon Great Indian Sale: माउंटेन साइकिल पर 70% तक की छूट

अमेजन ग्रेट इंडियन सेल 2024 के दौरान माउंटेन साइकिल पर 70% तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा आप इलेक्ट्रिक साइकिल पर 65% तक की शानदार छूट का आनंद लें सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 20,000 रुपये से कम में 5 दमदार SmartTV, घर को बना देंगे सिनेमा हॉल

वहीं फोल्डिंग साइकिल को फेस्टिवल सेल में 66% तक डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं ट्रेडमिल पर 77% तक की छूट, वॉकिंग पैड्स पर 76% तक की छूट मिल रही है। यानी आप घर को ही जिम बना सकते हैं वो भी कम खर्च में।

Amazon Fire TV devices पर भी दे रहा डिस्काउंट

अगर आप अपने धीमे और धीमे टीवी को बदलने के लिए नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप ₹1,999 से शुरू होने वाले एडवांस टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस से अपनी टीवी को स्मार्ट बना सकते हैं। सेल में फायर टीवी स्टिक को फ्लैट 56% की छूट के साथ ₹2,199 में खरीदा जा सकता है।

वहीं फायर टीवी स्टिक लाइट को 50% की छूट के साथ ₹1,999 में खरीदा जा सकता है। फायर टीवी स्टिक 4K को 42% की छूट के साथ 3,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अमेजन फायर टीवी बिल्ट-इन वाले स्मार्ट टीवी पर 50% तक की छूट दे रहा है।

Alexa डिवाइस पर कितना मिल रहा डिस्काउंट

  • Echo Show 8 (2nd Generation) पर 35 प्रतिशत की छूट: 8,999 रुपये में उपलब्ध, जो इस साल की सबसे कम कीमत है।
  • एलेक्सा स्मार्ट होम कॉम्बो पर 37 प्रतिशत की छूट: Echo Dot (5th Generation) + विप्रो सिंपल सेटअप 9W एलईडी स्मार्ट बल्ब। 4,749 रुपये में उपलब्ध।
  • Echo Dot (5th Generation) पर 19 प्रतिशत की छूट: 4,449 रुपये में उपलब्ध।
  • Echo Show 5 (2nd Generation) पर 55 प्रतिशत की छूट: इसे 3,999 रुपये में खरीदें, जो इस साल की सबसे कम कीमत है।
  • एलेक्सा स्मार्ट होम कॉम्बो पर 54 प्रतिशत की छूट: इको पॉप + विप्रो सिंपल सेटअप 9W एलईडी स्मार्ट बल्ब। कीमत 3,249 रुपये।
  • इको पॉप पर 41 प्रतिशत की छूट: इसे सिर्फ 2,949 रुपये में खरीद सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited