ब्लैक फ्राइडे ट्रेड पर Amazon में हंगामा, यूरोप के 30 देशों में कर्मचारियों की हड़ताल

Amazon Workers protest during Black Friday trade: यूएनआई ग्लोबल यूनियन द्वारा चलाए जा रहे "मेक अमेजन पे" अभियान के तहत ब्लैक फ्राइडे से 30 से अधिक देशों में हड़ताल और विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ट्रेड यूनियन वर्डी ने अनुमान के अनुसार, जर्मनी में छह अमेजन सेंटर में लगभग 2,000 कर्मचारी हड़ताल पर चले गए।

Amazon

Amazon Workers protest during Black Friday trade: ब्लैक फ्राइडे ट्रेड के दौरान अमेरिकी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन में शुक्रवार को हंगामा हो गया। यूरोप में अमेजन के कर्मचारी कई स्थानों पर हड़ताल पर चले गए। मेक अमेजन पे अभियान के तहत 30 से अधिक देशों में हड़ताल और विरोध प्रदर्शन हुए। कर्मचारी लंबे समय से बेहतर वर्किंग कंडीशन और वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि अमेरिका और अन्य देशों में ब्लैक फ्राइडे से थैंक्सगिविंग हॉलीडे मनाया जाता है जो अगले तीन-चार दिन चलता है और इस दौरान जमकर खरीदारी की जाती है।

संबंधित खबरें

यूरोप के 30 से अधिक देशों में हड़ताल

संबंधित खबरें

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूएनआई ग्लोबल यूनियन द्वारा चलाए जा रहे "मेक अमेजन पे" अभियान के तहत ब्लैक फ्राइडे से 30 से अधिक देशों में हड़ताल और विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ट्रेड यूनियन वर्डी ने अनुमान के अनुसार, जर्मनी में छह अमेजन सेंटर में लगभग 2,000 कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। बता दें कि जर्मनी पिछले साल बिक्री के हिसाब से अमेजन का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है।

संबंधित खबरें
End Of Feed