टेक सेक्टर में छंटनी का दौर जारी, Amazon ने भारत में सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

Amazon Layoffs Hundreds of Employees in India: ई-कॉमर्स दिग्गज ने पिछले साल बड़ी छंटनी करते हुए अपने डिवाइसेस एंड सर्विसेज डिवीजन से हजारों कर्मचारियों को निकाला था। रौश ने कहा कि जेनेरेटिव एआई में निवेश पहले से कहीं अधिक सहज, बुद्धिमान और उपयोगी एलेक्सा के लिए हमारे दृष्टिकोण को करीब ला रहा है।

ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन

Amazon Layoffs Hundreds of Employees in India: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के आने के बाद से टेक सेक्टर में छंटनी का दौर थम नहीं रहा है। अब ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन (Amazon) ने भारत सहित अपने एलेक्सा डिवीजन से सैकड़ों कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की है। भारत में इस फैसले से प्रभावित होने वाले कर्मचारियों की संख्या अभी तक पता नहीं चल सकी है। ई-कॉमर्स दिग्गज अगले सप्ताह से भारत में कर्मचारियों की छंटनी की प्रक्रिया को शुरू कर सकता है।

एलेक्सा डिवीजन के कर्मचारियों की भी जाएगी नौकरी

कर्मचारियों को भेजे गए एक ज्ञापन में Alexa और फायर टीवी टीम के उपाध्यक्ष डैनियल रौश ने कहा कि कंपनी सैकड़ों कर्मचारियों को निकाल रही है। उन्होंने ज्ञापन में कर्मचारियों से कहा कि जैसे-जैसे हम आविष्कार करना जारी रखते हैं, हम अपने कुछ प्रयासों को अपनी व्यावसायिक प्राथमिकताओं के साथ बेहतर ढंग से संरेखित करने के लिए स्थानांतरित करते हैं।

जेनरेटिव एआई पर ध्यान दे रही है कंपनी

रौश ने कहा कि हम जानते हैं वह ग्राहकों के लिए सबसे अधिक मायने रखता है, जिसमें जेनरेटिव एआई पर केंद्रित हमारे संसाधनों और प्रयासों को अधिकतम करना शामिल है। ये बदलाव हमें कुछ पहलों को बंद करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जिसके चलते कई सौ भूमिकाएं समाप्त हो रही हैं।

End Of Feed