Amazon ला रहा सस्ता वर्टिकल 'बाजार', 600 रुपये से कम में मिलेगा कोई भी सामान

Amazon Bazaar: रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजार के माध्यम से बेची जाने वाली वस्तुओं की कीमत 600 रुपये से कम होगी। नया वर्टिकल बाजार एक विशेष स्टोर है, जहां गैर-ब्रांडेड और "ट्रेंडी" फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट की आपूर्ति करने वाले विक्रेताओं पर कोई "अतिरिक्त शुल्क" नहीं लगाया जाएगा।

Amazon Bazaar

Amazon Bazaar: ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन भारत में 'बाजार' नाम से कम कीमत वाला फैशन और लाइफस्टाइल वर्टिकल लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने बताया, "आपके प्रोडक्ट अमेजन पर एक विशेष स्टोर में डिस्प्ले किए जाएंगे, जिससे ग्राहकों के लिए उन्हें ढूंढना आसान हो जाएगा।" रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजार के माध्यम से बेची जाने वाली वस्तुओं की कीमत 600 रुपये से कम होगी।

End of Article
    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी त...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed