अमेजन ने पेश किया नया AI Chip Trainium2, गूगल-माइक्रोसॉफ्ट को देगा टक्कर

Amazon AI Chip Trainium2: कंपनी का कहना है कि नई सेकेंड जेनरेशन की ट्रेनियम 2 पहले की तुलना में चार गुना फास्ट है और दोगुना एनर्जी सेविंग करती है। ट्रेनियम 2 चिप गूगल के एआई चिप्स को भी टक्कर देगा, जिसने 2018 से अपने क्लाउड कंप्यूटिंग ग्राहकों को टेन्सर प्रोसेसिंग यूनिट (TPU) के लिए पेश किया गया है।

Trainium2

Amazon AI Chip Trainium2: ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने मंगलवार को अपनी क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस के लिए नए एआई चिप की घोषणा की। कंपनी की नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप माइक्रोसॉफ्ट को टक्कर देने वाली है। कंपनी का कहना है कि नई सेकेंड जेनरेशन की ट्रेनियम 2 पहले की तुलना में चार गुना फास्ट है और दोगुना एनर्जी सेविंग करती है। कंपनी ने क्लाउड फर्म की चौथी कस्टम सेंट्रल प्रोसेसर चिप Graviton4 को भी पेश किया है।

सेकेंड जेनरेशन की ट्रेनियम 2

End Of Feed