Amazon पर आ रही Prime Day Sale, खूब सारे प्रोडक्ट्स पर मिलेंगे भर-भर के ऑफर्स

Amazon Prime Day Sale: अमेजन इंडिया 20 और 21 जुलाई को प्राइम डे सेल लेकर आ रही है जिसमें खूब सारे प्रोडक्ट्स पर जोरदार ऑफर्स मिलेंगे। कंपनी ने कई सारे प्रोडक्ट्स की जानकारी उजागर कर दी है जिसपर ग्राहकों को भर-भर के डिस्काउंट मिलने वाले हैं।

छोटे एवं मध्यम व्यवसायों और स्थानीय कारीगर भी सुर्खियों में आएंगे

मुख्य बातें
  • जल्द आ रही अमेजन प्राइम डे सेल
  • प्रोडक्ट्स पर मिलेंगे जोरदार ऑफर्स
  • 20 और 21 जुलाई को चलेगी सेल

Amazon Prime Day Sale: ई-कॉमर्स मंच अमेजन इंडिया ने 20-21 जुलाई को अपने सालाना खरीदारी उत्सव 'प्राइम डे 2024' के लिए सोमवार को नए उत्पादों और प्रमुख सौदों की घोषणा की। इस मौके पर उद्योग जगत की कई हस्तियां मौजूद थीं। इनमें 'बोट' के सह-संस्थापक और सीएमओ अमन गुप्ता, अगारो के ई-कॉमर्स प्रमुख विशाल शिंदे, सैमसोनाइट के सीईओ (दक्षिण एशिया) जय कृष्णन और सैमसंग इंडिया के निदेशक (एमएक्स कारोबार) राहुल पाहवा शामिल थे।

फ्लिपकार्ट पर भी सेल

अमेजन इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि ‘प्राइम डे 2024’ के दौरान न केवल विभिन्न श्रेणियों में मशहूर ब्रांडों पर शानदार सौदों की पेशकश की जाएगी बल्कि छोटे एवं मध्यम व्यवसायों और स्थानीय कारीगर भी सुर्खियों में आएंगे। अमेजन के अलावा फ्लिपकार्ट भी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम यानी गोट सेल लेकर आने वाली है। ये सेल ग्राहकों को 19 जुलाई से 25 जुलाई के बीच जारी रहेगी। इस सेल में भी जोरदार ऑफर्स मिलने वाले हैं।

खूब सारे प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स

भारत और उभरते बाजारों में अमेजन प्राइम, आपूर्ति और वापसी के निदेशक अक्षय साही ने कहा, "इस दौरान प्राइम सदस्यों को अमेजन पर लोकल शॉप्स, लॉन्चपैड, सहेली और कारीगर जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत विक्रेताओं से फैशन एवं सौंदर्य, इलेक्ट्रॉनिक्स और साज-सज्जा जैसी श्रेणियों में सौदा करने का मौका मिलेगा।" अमेजन इंडिया ने 'प्राइम डे 2024' के लिए 450 से अधिक भारतीय और वैश्विक ब्रांडों के हजारों नए उत्पाद पेश किए हैं।

End Of Feed