Amazon Prime यूजर्स के लिए झटका, कंपनी ने बदली सब्सक्रिप्शन प्लान की शर्तें

Amazon Prime Subscription Policy: यदि यूजर्स दो से ज्यादा टीवी पर प्राइम वीडियो देखते हैं, उन्हें अब तीसरे टीवी पर देखना जारी रखने के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। अमेजन हेल्प पेज के अनुसार, यह बदलाव जनवरी 2025 से लागू होगा।

Amazon Prime membership (image- istock)

Amazon Prime Subscription Policy: अमेजन ने अपने प्राइम वीडियो एक्सेस के नियमों में बदलाव की घोषणा कर दी है। कंपनी ने इसको लेकर ग्राहकों को ईमेल भी किया है। कंपनी ने ईमेल में कहा कि वह अपने यूसेज टर्म में कुछ खास बदलाव करने वाली है, जो जनवरी 2025 से लागू होंगे।

अमेजन ने क्या किया बदलाव

कंपनी द्वारा भेजे गए ईमेल के अनुसार, जनवरी 2025 से प्राइम मेंबर्स अधिकतम दो टीवी के साथ अधिकतम पांच डिवाइस पर प्राइम वीडियो एक्सेस कर सकेंगे। यानी जो यूजर्स पहले अधिकतम 5 टीवी पर एक ही अकाउंट और सब्सक्रिप्शन को एक्सेस करते थे वह अब अधिकतम 2 ही टीवी में एक्सेस कर सकेंगे।

End Of Feed