फोल्डेबल फोन लेने का सपना होगा पूरा! Amazon की सेल में सैमसंग का हैंडसेट मिल रहा है इतना सस्ता
Samsung Galaxy Fold 3 को पिछले साल लॉन्च किया गया था। ये Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आता है।
Samsung Galaxy Fold 3
लिस्टिंग के मुताबिक, अमेजन पर Samsung Galaxy Z Fold 3 को डिस्काउंट के बाद 1,71,999 रुपये की जगह 1,19,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इतना ही नहीं ग्राहक इस पर डिस्काउंट कूपन भी अप्लाई कर सकते हैं, जिससे कीमत में 10,000 रुपये की और कटौती हो जाएगी।
Samsung Galaxy Z Fold 3 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये फोल्डेबल स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 7.6-इंच प्राइमरी QXGA+ (2,208x1,768 पिक्सल) डायनैमिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच HD+ (832x2,268 पिक्सल) डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले मौजूद है। इसमें 12GB रैम के साथ 5nm ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 12MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 10MP कैमरा मौजूद है। वहीं, इसकी फोल्डिंग स्क्रीन में 4MP अंडर डिस्प्ले कैमरा भी दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। इस फोन में S Pen Fold Edition औपर S Pen Pro का भी सपोर्ट दिया गया है।
ये फोल्डेबल फोन 4,400mAh डुअल-सेल बैटरी पर चलता है। इसमें 25W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC, अल्ट्रा-वाइड बैंड और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited