Amazon Sale: अमेजन पर शुरू होने वाली है एक और जोरदार सेल, कहीं मौका हाथ से फिसल ना जाए

देशभर में बेहद पॉपुलर हो चुकी अमेजन समय-समय पर ग्राहकों के लिए खूब सारी बचत करने वाली सेल लाती रहती है. अब कंपनी 9 दिसंबर 2022 से वॉर्डरोब रिप्रेश सेल का 11वां एडिशन ला रही है जिसमें बंपर छूट मिलने वाली है.

50 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक की छूट हासिल कर सकते हैं

मुख्य बातें
  • 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक लाभ
  • 80 फीसदी तक मिलेगा डिस्काउंट
  • वॉर्डरोब रिप्रेश सेल का 11वां एडिशन

Amazon Fashion Sale: अमेजन फैशन ने अपने सबसे बड़े शॉपिंग इवेंट वार्डरॉब रिफ्रेश सेल के 11वें संस्‍करण को सबसे पसंदीदा फैशन और ब्यूटी ब्रांड्स के विस्‍तृत चयन पर विशेष डील्स के साथ शुरू करने की घोषणा की है। अब जैसे कि वर्ष 2022 समाप्‍त होने वाला है, तो ये समय है पुरानी यादों को ताजा करने और संडे ब्रंच, वेडिंग सीजन, हाउस पार्टी या न्‍यू ईयर ईव को अपने प्रियजन के साथ अपने सबसे फैशनेबल परिधान के साथ जश्‍न मनाने का। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी क्‍या योजना है, हम आपको अपैरल, शूज, हैंडबैग, वॉचेज, ज्‍वेलरी, किड्स वियर, ब्यूटी उत्‍पादों, लग्‍जरी ब्यूटी आदि सहित फैशन और ब्यूटी कैटेगरी के विस्‍तृत चयन उपलब्‍ध कराएंगे।

संबंधित खबरें

खरीदारी पर 50-80 प्रतिशत डिस्‍काउंट

संबंधित खबरें

ग्राहक शुक्रवार, 9 दिसंबर से शुरू होने वाले और 14 दिसंबर 2022 तक चलने वाले पांच दिवसीय शॉपिंग इवेंट के दौरान 50 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक की छूट हासिल कर सकते हैं। उपभोक्‍ता वैन हुसैन, बीबा, ल‍िवाइस, वेरोमोडा, ओनली, एलेन सॉली, पूमा, एडिडास, ऑले, बेला वीटा, मेबलीन, झावेरी पर्ल्‍स, जीवा, टाइमेक्‍स, फास्‍ट्रैक, अमेरिकन टूरिस्‍टर, लैवी आदि सहित 1000 से अधिक टॉप ब्रांड्स के 9 लाख से ज्‍यादा स्‍टाइल में से चुनकर खरीदारी कर सकते हैं। ग्राहक अपने पसंदीदा ब्रांड्स जैसे टॉमी हिलफ‍िगर, कोलम्बिया, माइकल कोर्स, एम्‍पोरियो अरमानी, मोकोबारा, डीकेएनवाई, हाईडिजाइन, एल्‍डो आदि के प्रीमियम कलेक्‍शन की खरीदारी 50-80 प्रतिशत डिस्‍काउंट पर कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed