आ रही है दिवाली, घर में सफाई करने के लिए सस्ते में खरीदें वैक्यूम क्लीनर, कीमत 3,299 रुपये से शुरू

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल जारी है। इस सेल में ग्राहकों को ढेरों कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।

Eureka Forbes Quick Clean DX Vacuum Cleaner

Eureka Forbes Quick Clean DX Vacuum Cleaner

Amazon Sale: भारत में अगले महीने दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में घरों में रंग-रोगन और सफाई की शुरुआत हो चुकी है। आजकल साफ-सफाई के लिए काफी सारे घरों में वैक्यूम क्लीनर का भी इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप उनमें से हैं जो एक नया वैक्यूम क्लीनर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो ये आपके लिए सही समय हो सकता है क्योंकि Amazon की सेल में वैक्यूम क्लीनर्स काफी सस्ते में बिक रहे हैं।

KENT 16068 Zoom Vacuum Cleaner

ये कॉर्डलेस वैक्यूम क्लीनर वॉशेबल हेपा फिल्टर के साथ आता है और ये आसानी से फ्लोर, कारपेट, सोफा और कार को साफ कर देता है। इसे अमेजन की सेल में 57 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Philips PowerPro FC9352/01 Compact Bagless Vacuum Cleaner

ये बैगलेस वैक्यूम क्लीनर स्ट्रॉन्ग सक्शन पावर ऑफर करने का दावा करता है। इसमें बेहतर क्लीनिंग के लिए नोजल भी दिया गया है। अमेजन की सेल में इसे 22 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 7,799 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Eureka Forbes Quick Clean DX Vacuum Cleaner

ये वैक्यूम क्लीनर एक खास तरह के थर्मल कट-ऑफ मैकेनिज्म के साथ आता है। जो सेफ्टी के लिए ऑटोमैटिकली डिवाइस को स्विच ऑफ कर देता है। ये क्लीनर 2 लीटर का डस्ट बैग ऑफर करता है। सेल में इसे आप 27 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद महज 3,299 रुपये में खरीद सकते हैं।

Panasonic MC-CG304 1400-Watt Vacuum Cleaner

ये वैक्यूम क्लीनर 1400 w मोटर के साथ आता है। ये क्लीनर खास एयर डस्ट कैचर सिस्टम के साथ आता है। दावे के मुताबिक ये फ्लोर के ऊपर उड़ने वाले डस्ट को कैच कर लेता है। इसे सेल में 24 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 6,349 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Electrolux CompactGo Canister Bagless Vacuum Cleaner

ये वैक्यूम क्लीनर HEPA फिल्टर के साथ आता है। ये घर को साफ और जर्म फ्री रखने का दावा करता है। ये प्रोडक्ट 2-इन-1 परफॉर्मेंस नोजल के साथ आता है जो हर तरह के फ्लोर को साफ करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited