पहली बार कलर डिस्प्ले के साथ आया Amazon Kindle, जानें कीमत और फीचर्स

Amazon Kindle Readers: नया किंडल पेपरवाइट अब तक का सबसे फास्ट किंडल है, जिसमें बेहतर रिस्पॉन्स टाइम और 25 प्रतिशत फास्ट पेज टर्न है। वहीं नए एंट्री-लेवल किंडल काफी कॉम्पैक्ट है और इसका वजन 158 ग्राम है। कंपनी का दावा है कि यह इतना कॉम्पैक्ट है कि इसे पीछे की जेब में रखा जा सकता है।

Amazon Kindle Readers (image-Amazon)

Amazon Kindle Readers: अमेजन ने किंडल डिवाइस की नई रेंज पेश की है, जिसमें किंडल कलरसॉफ्ट सिग्नेचर एडिशन शामिल है, जो कलर डिस्प्ले वाला पहला किंडल रीडर है। नई लाइनअप में किंडल स्क्राइब भी पेश किया गया है, जो नोट लेने वाले डिवाइस के रूप में भी काम करता है। इसके अलावा अमेजन ने एक नया एंट्री-लेवल किंडल, किंडल किड्स रीडर और एक अपडेटेड किंडल पेपरवाइट मॉडल भी पेश किया है। चलिए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में...

कितनी है कीमत

किंडल की नई रेंज को 109.99 डॉलर की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इस कीमत पर एंट्री लेवल किंडल डिवाइस आता है, जो 300 पीपीआई वाला नॉन-रिफ्लेक्टिव ई-इंक डिस्प्ले और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। हालांकि, फिलहाल भारत में इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी गई है।

End Of Feed