अमेजन में हर साल आएंगी एक लाख से ज्यादा नौकरियां,वेब सर्विसेज करेगी एक लाख करोड़ से ज्यादा निवेश

Amazon Web Services Announces Investment in Cloud Services: जिस तरह भारत में आईटी सेवाओं का दायरा बढ़ रहा है। उसे देखते हुए क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में करियर के अवसर बढ़ेंगे। अगले अमेजन वेब सर्विस के दावे को देखा जाय तो कंपनी अगले 8 साल में 12 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करेंगी ।

अमेजन वेब सर्विसेज करेगी एक लाख करोड़ का निवेश

Amazon Web Services Announces Big Investment in Cloud Services:ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत में क्लाउड सर्विसेज पर बड़ा दांव लगाया है। इसके तहत अमेजन की क्लाउड सर्विस देने वाली कंपनी अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) ने 1,05,600 करोड़ रुपये (12.7 अरब डॉलर) निवेश का ऐलान किया है। कंपनी अगले 8 साल में इस निवेश के जरिए हर साल 1,31,700 नौकरियां मिलेंगी। मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग, दूरसंचार क्षेत्र में प्रमुख रुप से नौकरियां के अवसर बनेंगे। कंपनी नए निवेश के तहत प्रमुख रुप से इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगी।

संबंधित खबरें

अब तर 30 हजार करोड़ का निवेश

संबंधित खबरें

कंपनी साल 2016 से 2022 के दौरान 3.7 अरब डॉलर (30,900 करोड़ रुपये) निवेश कर चुकी है। कंपनी के अनुसार भारत में क्लाउड संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग को देखते हुए निवेश कर रही है। डाटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर से में निवेश से भारतीय कारोबार में सालाना औसतन 1,31,700 नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है। नए निवेश के बाद 2030 तक कंपनी का कुल निवेश 1,36,500 (16.4 अरब डॉलर) पहुंच जाने का अनुमान है। कंपनी के भारत में 2 डाटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर हैं। पहला साल 2016 में मुंबई में खोला गया था। जबकि दूसरा सेंटर हैदराबाद में नवंबर 2022 में खोला गया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed