खोए हुए कुत्ते को खोजने में Apple के इस प्रोडक्ट ने की मदद, जानें पूरी घटना

Apple का AirTag एक ट्रैकर है। इसकी मदद से अमेरिका में एक महिला को अपने खोए हुए कुत्ते को ढूंढने में मदद मिली है।

खोए हुए कुत्ते को खोजने में Apple के इस प्रोडक्ट ने की मदद

खोए हुए कुत्ते को खोजने में Apple के इस प्रोडक्ट ने की मदद (Photo- UnSplash)

तस्वीर साभार : IANS

9 नवंबर: एप्पल के एयरटैग ने एक महिला को अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में अपने भगोड़े कुत्ते का पता लगाने में मदद की है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई।

एप्पलइंसाइडर के अनुसार, कुत्ते के भाग जाने के एक घंटे बाद मालिक डेनिस को कुत्ते के गायब होने की सूचना मिली।

रिपोर्ट में मालिक के हवाले से कहा गया है, "मैं कचरा बाहर निकालने गया था और मुझे लगा कि जब मैंने कचरा निकाला तो वह भाग निकला।"

तब उन्होंने महसूस किया कि उसने कुत्ते के कॉलर में एक एयरटैग जीपीएस ट्रैकर लगाया था।

कुत्ते को आखिरकार एक पशु आश्रय में ट्रैक किया गया, जो घर से 20 मिनट की दूरी पर था।

इस साल जून में, ट्रैकिंग डिवाइस ने कनाडा में अपने चोरी हुए रेंज रोवर का पता लगाने और उसे वापस पाने में एक व्यक्ति की मदद की।

एसयूवी के मालिक ने तीन एयरटैग ट्रैकर्स को अटैच किया, जिससे उन्हें वाहन का पता लगाने में मदद मिली, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया।

अपना पहला रेंज रोवर पहले चोरी होने के बाद, उसने खोए हुए वाहन को बदलने के लिए एक समान यूनिट खरीदी।

पहली यूनिट कभी नहीं मिली, क्योंकि चोर ने ट्रैकिंग को रोकने के एक स्पष्ट प्रयास में उसके साथ गाड़ी चलाने से पहले मालिक के बटुए और परिवार के सदस्यों के फोन को रोवर से बाहर फेंक दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited